गोंडा: तरबगंज पुलिस ने शनिवार को शराब तस्कर के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के कब्जे से 720 लीटर अवैध शराब और तस्करी में प्रयुक्त बुलेरो वाहन सहित एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है. आबकारी अधिनियम के तहत चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.
चार अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर चलाए गए अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले की तरबगंज पुलिस की छापेमारी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी के लिए बोलेरो वाहन पर लादकर कुछ लोग जा रहे हैं, जिस पर पुलिस ने बारियाडीह तिराहा से अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों को धर दबोचा.
शराब के साथ जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस को अपराधियों के कब्जे से एक बोलेरो वाहन में 720 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक देसी कट्टा और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इस छापेमारी में प्रभारी निरीक्षक तरबगंज विद्यासागर वर्मा अपने दल बल के साथ मौजूद रहे. पकड़े गए अभियुक्त रघुराज, सुरेश यादव और अर्जुन सभी नवाबगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें:- गोंडा: युवक की पत्थर से पीटकर की थी हत्या,आरोपी गिरफ्तार
बीती रात तरबगंज पुलिस ने अवैध तस्करों के गिरोह को पकड़कर उनके कब्जे से 720 लीटर अवैध शराब और तस्करी में प्रयुक्त होने वाले बोलेरो वाहन सहित एक अवैध तमंचा बरामद किया है. यह लोग स्वयं अवैध शराब बनाकर जिले के कोने-कोने में इसकी तस्करी करते हैं.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक