गोण्डा: जिले की इटियाथोक थाने की पुलिस को मूर्ति चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय चार मूर्ति चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. साथ ही उनके पास से चोरी की तीन मूर्तियां, दो तमंचा, कारतूस, चाकू और मूर्तियों की साज-सज्जा के सामान भी बरामद किए हैं. तीन मूर्तियां जिसमें दो सिद्धार्थनगर और एक बहराइच के मंदिर से चोरी की गई थी. इन मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों की बताई जा रही है.
इटियाथोक थाने की पुलिस वाहन चेकिंग कर संदिग्ध की तलाश में थी, उसी दौरान तीन मूर्ति तस्कर संदिग्ध दिखे. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि इटियाथोक थाने की पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सफलता मिली है. पुलिस ने चार अंतर्जनपदीय मूर्ति चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरों के पास से चोरी की तीन मूर्तियां, तमंचा, कारतूस, चाकू और मूर्तियों के साज-सज्जा का सामान बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें: चोर की पिटाई का वीडियो वायरल
पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि मूर्तियों की कीमत अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह तीनों मूर्तियां दो सिद्धार्थनगर और एक बहराइच जिले से चोरी की गई थी. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इटियाथोक थाने की पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिए पांच हजार रुपये का इनाम भी दिया जा रहा है.