गोण्डा: यूपी के गोण्डा जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से प्रधानमंत्री मोदी बात करेंगे. इन महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह बनाकर घर बैठे रोजगार का अवसर उत्पन्न किया है. महिला सहायता समूह में 10 महिलाओं का ग्रुप है.
सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि गोण्डा जिले के हलधरमऊ ब्लाक में ग्राम पंचायत कमालपुर महिलाओं के सहायता समूह से 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे. लॉकडाउन में जब लोगों के रोजगार जा रहे तब महिला सहायता समूह की महिलाओं ने अपने गांव में रहकर रोजगार के अवसर पैदा किए.
इस ग्रुप ने लगभग डेढ़ लाख पौधों की नर्सरी तैयार की है और लोगों के लिए आत्मनिर्भर बन मिशाल पेश की है. इनके बारे में पता लगने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सहायता समूह महिलाओं से बात करने के लिए संदेश भेजा है.
इन महिलाओं ने समूह बनाकर नर्सरी बनाई है. नर्सरी में लगभग डेढ़ लाख पौधे हैं, जिसमें शाखू, सागौन यूकेलिप्टस, अमरूद, आम, नीम व अन्य पौधों की नर्सरी तैयार की गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर, जालौन सहित छह जिलों के स्वरोजगार लाभार्थियों के साथ बात करेंगे. महिलाएं भी पीएम के साथ स्वरोजगार पर अपने अनुभव साझा करेंगी.
ये भी पढ़ें: गोंडा: लॉकडाउन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने तैयार किए 4 लाख पौधे