ETV Bharat / state

गोण्डा: देवीपाटन मण्डल के 2 लाख 36 हजार से अधिक लाभार्थियों को दी गई वृद्धावस्था पेंशन

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:55 PM IST

यूपी के देवीपाटन मंडल में कोरोना महामारी के दौरान 2 लाख 36 हजार 337 से अधिक लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा चुकी है. देवीपाटन मण्डल के उपनिदेशक समाज कल्याण मोतीलाल ने बताया कि पहली बार गरीब पेंशन लाभार्थियों को एडवांस में उनकी पेंशन राशि का भुगतान किया गया है.

etv bharat
मोतीलाल.

गोण्डा: कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार गरीब, मजदूर और पेंशन भोगियों को पेंशन की धनराशि और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. देवीपाटन मण्डल में अब तक 2 लाख 36 हजार 337 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा चुकी है.

देवीपाटन मण्डल के उपनिदेशक समाज कल्याण मोतीलाल ने बताया कि पेंशन भोगियों को अप्रैल, मई और जून की वृद्धावस्था पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई है. साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत लाभार्थियों दो किस्तें जारी की गई हैं. उन्होंने बताया कि गोण्डा के 105219 लाभार्थियों को तीन माह की पेंशन में 15 करोड़ 78 लाख 28 हजार 5 सौ रूपये का बुगतान किया गआ. बहराइच के 77718 लाभार्थियों को 11 करोड़ 65 लाख 77 हजार रूपये का भुगतान किया गया. बलरामपुर के 33582 लाभार्थियों को 5 करोड़ 3 लाख 73 हजार रूपये का भुगतान किया गया. साथ ही श्रावस्ती के 19818 लाभार्थियों को तीन माह की पेंशन में 2 करोड़ 97 लाख 27 हजार रूपये का भुगतान किया गया.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया गया है, जिससे गरीब लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है. इसी पैकेज के अंतर्गत पीएम किसान, जनधन योजना आदि के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है. देवीपाटन मण्डल में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 2 लाख 36 हजार 337 गरीब लाभार्थियों को 500-500 रूपये की दो किस्तों में अब तक 23 करोड़ 63 लाख 37 हजार रूपये की धनराशि उनके बैंक खातों में दी जा चुकी है. सरकार द्वारा लगातार गरीबों को राशन, गैस और हर प्रकार की आर्थिक मदद दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पहली बार गरीब पेंशन लाभार्थियों को एडवांस में उनकी पेंशन राशि का भुगतान किया गया है.

गोण्डा: कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार गरीब, मजदूर और पेंशन भोगियों को पेंशन की धनराशि और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. देवीपाटन मण्डल में अब तक 2 लाख 36 हजार 337 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा चुकी है.

देवीपाटन मण्डल के उपनिदेशक समाज कल्याण मोतीलाल ने बताया कि पेंशन भोगियों को अप्रैल, मई और जून की वृद्धावस्था पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई है. साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत लाभार्थियों दो किस्तें जारी की गई हैं. उन्होंने बताया कि गोण्डा के 105219 लाभार्थियों को तीन माह की पेंशन में 15 करोड़ 78 लाख 28 हजार 5 सौ रूपये का बुगतान किया गआ. बहराइच के 77718 लाभार्थियों को 11 करोड़ 65 लाख 77 हजार रूपये का भुगतान किया गया. बलरामपुर के 33582 लाभार्थियों को 5 करोड़ 3 लाख 73 हजार रूपये का भुगतान किया गया. साथ ही श्रावस्ती के 19818 लाभार्थियों को तीन माह की पेंशन में 2 करोड़ 97 लाख 27 हजार रूपये का भुगतान किया गया.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया गया है, जिससे गरीब लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है. इसी पैकेज के अंतर्गत पीएम किसान, जनधन योजना आदि के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है. देवीपाटन मण्डल में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से 2 लाख 36 हजार 337 गरीब लाभार्थियों को 500-500 रूपये की दो किस्तों में अब तक 23 करोड़ 63 लाख 37 हजार रूपये की धनराशि उनके बैंक खातों में दी जा चुकी है. सरकार द्वारा लगातार गरीबों को राशन, गैस और हर प्रकार की आर्थिक मदद दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पहली बार गरीब पेंशन लाभार्थियों को एडवांस में उनकी पेंशन राशि का भुगतान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.