गोंडा: डीएम आवास व इर्द-गिर्द इलाके में करीब 3 माह से छका रहे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम को मंगलवार सुबह सफलता मिली. तेंदुए ने सिविल लाइन इलाके में डीएम आवास में वनों से आच्छादित कई हेक्टेयर क्षेत्र व इससे सटे में झाड़ झंखाड भूमि पर अपना ठिकाना बना लिया था. अक्सर वह रात के अंधेरे में सड़कें सूनसान होने पर बाहर निकलता था.
डीएफओ राज कुमार त्रिपाठी का कहना है कि यह तेंदुआ कई बार डीएम आवास में कूदकर दीवार पर चढ़ते सीसीटीवी में भी दिखा. 2 महीने से विभाग की कई टीमें यहां निरंतर गश्त कर रही थी. नौ रेंज की टीमें बुलाकर इलाके में हांका लगवाया गया. बीते महीने बरेली और कतर्निया घाट से दो एक्सपर्ट भी बुलाए गए थे, लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आया. करीब सवा 3 महीने से तेंदुआ सिविल लाइन के रानीपुरवा सिंचाई कालोनी, डीएम आवास, बिजली विभाग कालोनी तक भ्रमण करता रहा.
उन्होंने बताया कि दिवाली में चारों तरफ पटाखों के फोड़े जाने के बाद तेंदुआ डीएम आवास में वनों से आच्छादित क्षेत्र में पहुंचा. विभाग की ओर से 4 पिंजरे पहले से लगाए गए थे. तेंदुए के आते ही वन टीम चौकन्ना हो गई और घेर लिया. तेंदुआ पिंजरे की तरफ भागा और पकड़ लिया गया.
इसे भी पढे़ं- अमरोहा में किसान पर तेंदुए का हमला, ग्रामीणों में दहशत