ETV Bharat / state

Ramcharitmanas पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद पल्लवी पटेल का विवादित बयान, कहा- मैं तुलसीदास को नहीं मानती संत - UP News

अपना दल (Apna Dal) कमेरावादी की नेता और सपा गठबंधन से विधायक पल्लवी पटेल ने गोंडा में कहा कि तुलसीदास रामायण के महज एक अनुवादक थे. मानस में तुलसी के निजी विचार हैं. मैंने रामचरितमानस न पढ़ी है और न मैं इसे मानती हूं. शूद्र के प्रति ऐसे विचार को जड़ से मिटाने के लिए तो आंदोलन होना चाहिए.

गोंडा में विधायक पल्लवी पटेल.
गोंडा में विधायक पल्लवी पटेल.
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 9:05 PM IST

गोंडा में पत्रकारों से बात करतीं विधायक पल्लवी पटेल.

गोंडा: रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के तीखे बयान के बाद अब अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा गठबंधन से विधायक पल्लवी पटेल ने विवादित टिप्पणी की है. उत्तर प्रदेश के गोंडा पहुंचीं पल्लवी पटेल ने कहा कि तुलसीदास रामायण के महज अनुवादक थे. मैं तुलसीदास को संत नहीं मानती. मानस में तुलसी जो विचार रखें हैं वो उनके निजी विचार हैं. मैंने रामचरितमानस को नहीं पढ़ा है और न मैं इसे मानती हूं. पल्लवी पटेल ने कहा कि शूद्र के प्रति ऐसे विचार को जड़ से मिटाने के लिए एक बड़े आंदोलन की जरूरत है.

एक दिवसीय गोंडा दौरे पर आईं अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा गठबंधन से विधायक पल्लवी पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई और कार्यकर्ताओं में जोश भरकर चुनाव में जुट जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मैं साकार ब्रह्म और मूर्ति पूजन में विश्वास रखती हूं.

रामचरितमानस की एक पंक्ति को हटाने से बात नहीं बनेगी. शूद्र के प्रति ऐसे विचार को जड़ से मिटाना है. इसके लिए बड़े आंदोलन की जरूरत है, जिससे ये दिमाग और आत्मा से हटे. मैं आंदोलन करूंगी, जिससे शूद्र को लेकर लोगों के विचार बदलें. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश की कुर्सी गोमूत्र से धोई गई थी, उसी समय स्वामी प्रसाद को विरोध करना चाहिए था. स्वामी प्रसाद मौर्य को रामचरितमानस पर टिप्पणी भाजपा में रहते हुए करना चाहिए था. विरोध, बिगाड़ के डर से ईमान की बात न करना ठीक नहीं है.

बजट 2023 पर भी सुनाई खरी-खरी
पल्लवी पटेल ने बजट 2023 कहा कि यह चुनावी बजट है. शिक्षा और रोजगार की बजट में कोई बात नहीं की गई. हालांकि इस दौरान पल्लवी पटेल ने धारा 370 हटने का समर्थन किया. कहा कि अगर 370 हटने से लोगों के जीवन मे बेहतरी आई है तो यह अच्छा कदम है. इसका समर्थन होना चाहिए. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा कहा कि इससे उनको प्यार और सम्मान मिला. लोकसभा चुनाव 2024 में इसका फायदा कांग्रेस को होगा.

ये भी पढ़ेंः BJP Minister Aseem Arun ने सपा को दी सलाह, बोले- पाकिस्तान का हाल देख लें फिर तोड़ने की राजनीति करें

गोंडा में पत्रकारों से बात करतीं विधायक पल्लवी पटेल.

गोंडा: रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के तीखे बयान के बाद अब अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा गठबंधन से विधायक पल्लवी पटेल ने विवादित टिप्पणी की है. उत्तर प्रदेश के गोंडा पहुंचीं पल्लवी पटेल ने कहा कि तुलसीदास रामायण के महज अनुवादक थे. मैं तुलसीदास को संत नहीं मानती. मानस में तुलसी जो विचार रखें हैं वो उनके निजी विचार हैं. मैंने रामचरितमानस को नहीं पढ़ा है और न मैं इसे मानती हूं. पल्लवी पटेल ने कहा कि शूद्र के प्रति ऐसे विचार को जड़ से मिटाने के लिए एक बड़े आंदोलन की जरूरत है.

एक दिवसीय गोंडा दौरे पर आईं अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा गठबंधन से विधायक पल्लवी पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई और कार्यकर्ताओं में जोश भरकर चुनाव में जुट जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मैं साकार ब्रह्म और मूर्ति पूजन में विश्वास रखती हूं.

रामचरितमानस की एक पंक्ति को हटाने से बात नहीं बनेगी. शूद्र के प्रति ऐसे विचार को जड़ से मिटाना है. इसके लिए बड़े आंदोलन की जरूरत है, जिससे ये दिमाग और आत्मा से हटे. मैं आंदोलन करूंगी, जिससे शूद्र को लेकर लोगों के विचार बदलें. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश की कुर्सी गोमूत्र से धोई गई थी, उसी समय स्वामी प्रसाद को विरोध करना चाहिए था. स्वामी प्रसाद मौर्य को रामचरितमानस पर टिप्पणी भाजपा में रहते हुए करना चाहिए था. विरोध, बिगाड़ के डर से ईमान की बात न करना ठीक नहीं है.

बजट 2023 पर भी सुनाई खरी-खरी
पल्लवी पटेल ने बजट 2023 कहा कि यह चुनावी बजट है. शिक्षा और रोजगार की बजट में कोई बात नहीं की गई. हालांकि इस दौरान पल्लवी पटेल ने धारा 370 हटने का समर्थन किया. कहा कि अगर 370 हटने से लोगों के जीवन मे बेहतरी आई है तो यह अच्छा कदम है. इसका समर्थन होना चाहिए. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा कहा कि इससे उनको प्यार और सम्मान मिला. लोकसभा चुनाव 2024 में इसका फायदा कांग्रेस को होगा.

ये भी पढ़ेंः BJP Minister Aseem Arun ने सपा को दी सलाह, बोले- पाकिस्तान का हाल देख लें फिर तोड़ने की राजनीति करें

Last Updated : Feb 5, 2023, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.