गोंडाः जिले में तीन दिवसीय ओपन नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट को खेल मंत्रालय ने निरस्त कर दिया है. इसके बाद इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए सैकड़ों खिलाड़ियों को अब वापस लौटना पड़ा है. गौरतलब है कि नंदिनी नगर में तीन दिवसीय रैंकिंग टूर्नामेंट में पहले दिन 300 पहलवानों ने कुश्ती लड़ी थी, जिसमें देश के कोने-कोने से आए पहलवानों ने अपने दांव आजमाया थे. वहीं, फेडरेशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर द्वारा मीडिया में बयान देने के बाद उनको खेल मंत्रालय द्वारा अनुशासनहीनता के चलते निलंबित कर दिया गया है. साथ ही साथ जिले में खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित रॉयल हेरिटेज होटल में आपातकालीन बैठक को भी निरस्त कर दिया गया है.
खेल मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार WFI के आगे के सभी कार्यक्रमों को निरस्त किया गया है. अब ओवर साइट कमेटी का गठन होगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई संभव है. वहीं, भाजपा सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन शोषण सहित अन्य आरोपों की सरकार द्वारा गठित सात सदस्यीय टीम जांच कर रही है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि खेल मंत्रालय द्वारा जारी ट्विटर द्वारा की गई है. वहीं, सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर में हैं. उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली है. सुबह से ही सांसद जनता दर्शन में लोगो से मुलाकात कर रहे हैं. सांसद के घर मिलने वाले लगातार आ रहे हैं.
भारतीय कुश्ती संघ द्वारा बुलाई गई आपात मीटिंग में 26 स्टेट रेलवे व सर्विसेज से 54 सदस्यों को शामिल होना था, जिसके लिए लोग पहुंचने लगे थे. इसी बीच खेल मंत्रालय द्वारा सभी WFI गतिविधियों पर रोक लगा दी गई, जिससे होने वाली आपात मीटिंग को भी कैंसिल कर दिया गया है.
पढ़ेंः Wrestlers Protest : अयोध्या में आज होने वाली WFI की बैठक रद्द, 4 हफ्तों के लिए टली