गोण्डा: देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉक्टर राजेंद्र नाथ लहड़ी की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर सोमवार को जिले के फुलवारी स्कूल में 'एक शाम देश के शहीदों के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी व सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के अधिकारी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्कूल के छात्र, छात्रा व उनके परिजन सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहें.
पुलिस अधीक्षक ने किया संबोधित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने कहा, कि घर प्राथमिक पाठशाला है. जो अच्छे संस्कारों की शिक्षा है वह घर से शुरू होती है. आप उम्मीद करते हैं कि आपका बच्चा अच्छा नागरिक बने, जीवन में सफल हो तो उसे घर से ही ईमानदारी, मेहनती, परिश्रमी होना चाहिए.