ETV Bharat / state

गोण्डा: आयुक्त महेन्द्र कुमार बोले, पारदर्शिता के साथ कराएं कार्य

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:52 PM IST

यूपी के गोण्डा में मनरेगा कन्वर्जेन्स को लेकर विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजन में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.

गोण्डा समाचार.
मीटिंग.

गोण्डा: जनपद में देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा कन्वर्जेन्स को लेकर विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजन में आयुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए कि वे अपने विभागों द्वारा मनरेगा कन्वर्जेन्स को लेकर दिए गए प्रस्तावों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कराना सुनिश्चित कराएं. इससे मनरेगा कन्वर्जेन्स के कार्यों में कोई अनियमितता नहीं हो पाएगी.

कार्यशाला में मनरेगा कार्यों से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके विभागों द्वारा मनरेगा योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में मण्डलायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों द्वारा मनरेगा कन्वर्जेन्स को लेकर दिए गए प्रस्तावों के अनुसार कार्य कराने के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं और बारीकियों को अच्छे से समझ लें. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 के कारण जनपद में आए प्रवासी श्रमिकों का विशेष ध्यान मनरेगा कन्वर्जेन्स के तहत कराए जाने वाले कार्यों में रखा जाए. उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया हो सके. उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट न आए.

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा कन्वर्जेन्स के लिए पीडब्लूडी के 746 कार्य, सिंचाई विभाग के 65 कार्य, वन विभाग के 8 कार्य, भूमि विकास विभाग के 8, आईडब्लूएमपी के 14, उद्यान विभाग के 80 कार्य, कृषि विभाग के 5 कार्य और रेशम विभाग के एक कार्य सहित कुल 927 कार्य 2067 लाख रुपये की लागत से कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 8 विभागों के 927 मनरेगा कार्यों में 9 लाख 90 हजार 971 मानव दिवसों का लक्ष्य रखा गया है.

कार्यशाला में दी गई तकनीकी जानकारियां

कार्यशाला में विभिन्न विभागों द्वारा 854 प्रस्ताव दिए गए. अधिकारियों को मनरेगा कन्वर्जेन्स से कराए जााने वाले कार्यों की जियो टैगिंग सहित अन्य सभी सूचनाएं अपडेट करने के संबंध में तकनीकी जानकारियां दी गईं. कार्यशाला में डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, डीएफओ आरके त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी सदानन्द चाौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षण अनूप श्रीवास्तव, एक्सईएन पीडब्लूडी और सिंचाई, उद्यान निरीक्षक अनिल शुक्ला सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

गोण्डा: जनपद में देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा कन्वर्जेन्स को लेकर विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजन में आयुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए कि वे अपने विभागों द्वारा मनरेगा कन्वर्जेन्स को लेकर दिए गए प्रस्तावों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कराना सुनिश्चित कराएं. इससे मनरेगा कन्वर्जेन्स के कार्यों में कोई अनियमितता नहीं हो पाएगी.

कार्यशाला में मनरेगा कार्यों से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके विभागों द्वारा मनरेगा योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में मण्डलायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों द्वारा मनरेगा कन्वर्जेन्स को लेकर दिए गए प्रस्तावों के अनुसार कार्य कराने के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं और बारीकियों को अच्छे से समझ लें. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 के कारण जनपद में आए प्रवासी श्रमिकों का विशेष ध्यान मनरेगा कन्वर्जेन्स के तहत कराए जाने वाले कार्यों में रखा जाए. उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया हो सके. उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट न आए.

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा कन्वर्जेन्स के लिए पीडब्लूडी के 746 कार्य, सिंचाई विभाग के 65 कार्य, वन विभाग के 8 कार्य, भूमि विकास विभाग के 8, आईडब्लूएमपी के 14, उद्यान विभाग के 80 कार्य, कृषि विभाग के 5 कार्य और रेशम विभाग के एक कार्य सहित कुल 927 कार्य 2067 लाख रुपये की लागत से कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 8 विभागों के 927 मनरेगा कार्यों में 9 लाख 90 हजार 971 मानव दिवसों का लक्ष्य रखा गया है.

कार्यशाला में दी गई तकनीकी जानकारियां

कार्यशाला में विभिन्न विभागों द्वारा 854 प्रस्ताव दिए गए. अधिकारियों को मनरेगा कन्वर्जेन्स से कराए जााने वाले कार्यों की जियो टैगिंग सहित अन्य सभी सूचनाएं अपडेट करने के संबंध में तकनीकी जानकारियां दी गईं. कार्यशाला में डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, डीएफओ आरके त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी सदानन्द चाौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षण अनूप श्रीवास्तव, एक्सईएन पीडब्लूडी और सिंचाई, उद्यान निरीक्षक अनिल शुक्ला सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.