गोंडा: जिले में शनिवार को पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सपा के राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह (Rajya Sabha MP Sukhram Singh), पूर्व मंत्री एस पी यादव, पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, सपा महिला प्रकोष्ठ से प्रदेश अध्यक्ष जूही सिंह सहित सपा के तमाम वरिष्ठ नेता व हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भी पहुंची थी. उन्होंने मंच से यूपी में का बा, बेरोजगारी, केंद्र सरकार पर विकास पर सवाल उठाते गीत गाए. जिसको सुनकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर सराहा. इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को सपा नेता सूरज सिंह (SP leader Suraj Singh) सहित परिवार के सदस्यों ने अंग वस्त्र व हनुमान चालीसा देकर धन्यवाद ज्ञापित किया.
मीडिया से बात करते हुए नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने कहा कि 'राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सभा हो गई. हमने जनता की बात की है. बेरोजगारी गीत गाए हैं. विकास के गीत गाए तो पता चल रहा है कि लोग सवाल उठाते हैं. मुद्दे पर बात करते हैं, तो लोग कहने लगते हैं कि हम राजनीति से जुड़ रही हैं. ऐसी कोई बात नहीं है, मैं सिर्फ और सिर्फ जनता की बात उठाती हूं. पावर फुल बनने के लिए कोई जरूरी नहीं है की राजनीति ही ज्वाइन करें. पॉवरफुल विचारों से बनें. उन्होंने कहा कि अगले 10 साल भोजपुरी के लिए काम करना चाहती हूं. भोजपुरी बचाव आंदोलन के तहत भोजपुरी में फैली अश्लीलता को दूर करना चाहती हूं. मैं राहुल गांधी जी की यात्रा देखने और समझने ही गई थी. वहां काफी एनर्जेटिक माहौल था. लोग काफी उत्साहित थे. बाकी चीजें जनता ही डिसाइड करती है. मेरा व्यू है कि राहुल गांधी को इसका फायदा जरूर मिलेगा.'
नेहा सिंह राठौर ने कहा कि 'सरकार बहुत पैसा लगाकर बड़े बड़े मंचों से माइक में चिल्ला चिल्ला कर बता रही है. ये काम हो रहा है, वो काम हो रहा है. बेरोजगारी पर वो बात नहीं करती है. हम बात कर रहे हैं. दिल्ली में महिला अपराध के सवाल पर बोलते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन इसका जिम्मेदार है. सड़क पर दुर्घटना हो जाती है. मैं लोक गायिका हूं, पावरफुल तो नहीं हूं. ये सरकार की जिम्मदारी है कि दिल्ली की घटना में पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए सजा होनी चाहिए. वहीं, उन्होंने भोजपुरी को लेकर कहा कि यहां फूहड़ता है. इसको दूर करना चाहिए. यूपी में बुलडोजर चल रहा है. इस सवाल पर नेहा सिंह ने कहा कि अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. चाहे बाबा जी दें, या कोई और सजा दे.
यह भी पढ़ें-सर्दी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद