ETV Bharat / state

गोण्डा: गोशाला में 6 से अधिक मवेशियों की मौत, सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के बेसियाचैन गांव में बनी गोशाला में 6 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई. मामले के सामने आने के बाद सीडीओ ने ग्राम सचिव और प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की है.

गोण्डा जिले के बेसियाचैन गांव में बनी गोशाला
गोण्डा जिले के बेसियाचैन गांव में बनी गोशाला
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:43 AM IST

गोण्डा: किसानों की फसल को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए प्रदेश सरकार गोशाला संचालित कर रही है. इन गोशालाओं की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारी यहां भेजी जाने वाली धनराशि का गबन करने में जुटे हुए हैं. इसका खुलासा सीडीओ के निरीक्षण के दौरान हुआ.

गोशाला में 6 से अधिक मवेशियों की मौत

पडरीकृपाल ब्लॉक के बेसियाचैन गांव में बनी गोशाला के निरीक्षण में आधार दर्जन से अधिक मवेशी मृत पाए गए, वहीं जानवरों के मौत के बाद उनके शवों के निस्तारण की व्यवस्था भी खराब मिली है. गोशाला में मृत पड़े मवेशियों को कुत्ते नोच रहे थे. बताया जा रहा है इन मवेशियों की मौत भूख के चलते हुई है.

गोशाला में फैली गंदगी और अनियमितता पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है और ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करने की कार्रवाई कर दी गई है. वहीं इस गोशाला की देखरेख की जिम्मेदारी संभालने वाले डीसी मनरेगा हरीश चंद राम प्रजापति और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आर.पी. यादव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

मामले में जांच कराई जा रही है जो भी दोषी मिलेंगे. उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
शशांक त्रिपाठी, सीडीओ

गोण्डा: किसानों की फसल को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए प्रदेश सरकार गोशाला संचालित कर रही है. इन गोशालाओं की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारी यहां भेजी जाने वाली धनराशि का गबन करने में जुटे हुए हैं. इसका खुलासा सीडीओ के निरीक्षण के दौरान हुआ.

गोशाला में 6 से अधिक मवेशियों की मौत

पडरीकृपाल ब्लॉक के बेसियाचैन गांव में बनी गोशाला के निरीक्षण में आधार दर्जन से अधिक मवेशी मृत पाए गए, वहीं जानवरों के मौत के बाद उनके शवों के निस्तारण की व्यवस्था भी खराब मिली है. गोशाला में मृत पड़े मवेशियों को कुत्ते नोच रहे थे. बताया जा रहा है इन मवेशियों की मौत भूख के चलते हुई है.

गोशाला में फैली गंदगी और अनियमितता पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने ग्राम सचिव को निलंबित कर दिया है और ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करने की कार्रवाई कर दी गई है. वहीं इस गोशाला की देखरेख की जिम्मेदारी संभालने वाले डीसी मनरेगा हरीश चंद राम प्रजापति और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आर.पी. यादव को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

मामले में जांच कराई जा रही है जो भी दोषी मिलेंगे. उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
शशांक त्रिपाठी, सीडीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.