गोंडाः सूबे में महिलाओं और बेटियों के साथ आएदिन दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसकी वजह से महिलाओं और बेटियों को दहशत में जीना पड़ रहा है. यूपी के गोंडा जिले में जहां अभी दलित तीन बहनों पर तेजाब फेंकने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि जिले में युवक द्वारा एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी नाबालिग को गाड़ी में जबरन उठाकर ले गया और दुष्कर्म किया. शिकायत के बाद पुलिस पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं आरोपी फरार है और पीड़िता के परिवार को फोन पर मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसका ऑडियो पीड़िता की मां ने पुलिस को सौंपा है.
जबरन नाबालिग को उठाकर ले गया आरोपी
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 13 साल की बच्ची दुकान पर सामान लेने जा रही थी, तभी आरोपी युवक वहां गाड़ी से पहुंचा. युवक नाबालिग को जबरन गाड़ी में उठाकर किसी अनजान जगह पर ले गया और रेप किया. इसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजन अपनी शिकायत लेकर नगर कोतवाली पहुंचे. पुलिस परिजनों की शिकायत पर बच्ची से रेप करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई.
मां न्याय की लगा रही गुहार
पीड़िता की मां ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. मां ने बताया कि हमारे चचिया ससुर के यहां लाल नायक शुक्ला नाम का ड्राइवर था, जो मेरी बेटी को परेशान करता था, लेकिन बच्ची ने डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई. नायक शुक्ला को चोरी के आरोप में नौकरी से हटा दिया गया. इसके बाद से उसने मेरी बेटी को अधिक परेशान करना शुरू कर दिया. पीड़िता की मां ने बताया कि 20 सितंबर को मेरी बेटी को जबरजस्ती गाड़ी से बैठाकर कहीं लेकर जाकर उसके साथ रेप किया. जब बेटी वापस आई तो उसने सारी बात बताई. पीड़िता की मां ने कहा कि आरोपी अब फोन करके धमकी दे रहा है कि मुकदमा वापस ले लो, नहीं तो जान से मार देंगे. जान से मारने के बाद ही जेल जाऊंगा.
शिकायत के आधार पर कार्रवाई जारी
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शिकायत मिली है. इसमें नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया गया है. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. वहीं जब मीडिया ने धमकी का ऑडियो का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी ऐसा ऑडियो हमको नहीं मिला है. अगर ऑडियो मिलता है तो इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.