गोण्डा: अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में जेल गए युवक ने जेल से छूटने के चार दिन बाद पीड़िता के घर के सामने मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक पर मामले में सुलह करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जाने पूरा मामला
- मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
- आरोपी पर गांव की एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था.
- किशोरी के परिजनों ने युवक पर अपहरण और दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
- केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
- पुलिस के मुताबिक चार दिन पहले आरोपी जेल से छूटा था.
- मंगलवार शाम को आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा और सुलह का दबाव बनाने लगा.
- पीड़िता के परिजनों ने मना किया तो आरोपी ने पीड़िता के घर के सामने खुद को आग लगा ली.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- लापता छात्रा का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, दुष्कर्म की आशंका
डाक्टरों को मुताबिक आरोपी 50 फीसदी झुलस गया है. हालांकि डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है. घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
- महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक