ETV Bharat / state

मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया गोण्डा का दौरा

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:22 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 11:06 AM IST

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने गोण्डा जिले का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि देश में एक भी कोरोना का नया स्ट्रेन वायरस नहीं है.

मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया गोण्डा का दौरा
मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया गोण्डा का दौरा

गोण्डाः जिले का सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुये. इसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ के साथ बैठक कर कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा की.

'देश में कोरोना का नया स्ट्रेन वायरस नहीं'

नहीं है कोरोना का नया स्ट्रेन वायरस
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एक भी नया स्ट्रेन वायरस अभी तक नहीं पाया गया है. विदेश से करीब 25 सौ लोग प्रदेश आये हैं. जिसकी लिस्ट मिली थी. इसी के आधार पर जब जांच की गयी, तो गाजियाबाद, नोयडा, मेरठ तीन जिलों में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. कोई भी नया स्ट्रेन नहीं मिला है. इसके लिए प्रदेश के सारे जिले एलर्ट पर हैं. नेपाल से अगर कोई आता है, तो उसके पासपोर्ट की जानकारी सोनौली सीमा से आ जायेगी.
31 तक विदेश आने वालों पर लगी है रोक
केंद्र सरकार ने 31 तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. विदेश से आने वालों का सैम्पल लिया जाता है. जिसको प्रदेश और दिल्ली के लैब में जांच के लिए भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि आईसीएमआर ने 4 लैब स्थापित किये हैं. जहां सैम्पल भेजे गये हैं. लेकिन कोई नया स्ट्रेन अभीतक नहीं पाया गया है.
मंत्री ने लगाई फटकार
वही मंत्री जय प्रताप सिंह ने निरीक्षण में मेडिकल वेस्टेज की ठीक व्यवस्था न होने पर नाराजगी जतायी. इसके लिए संबंधित अफसर को फटकार भी लगाया और जल्द ही मेडिकल वेस्टेज की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये हैं.

गोण्डाः जिले का सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुये. इसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ के साथ बैठक कर कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा की.

'देश में कोरोना का नया स्ट्रेन वायरस नहीं'

नहीं है कोरोना का नया स्ट्रेन वायरस
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एक भी नया स्ट्रेन वायरस अभी तक नहीं पाया गया है. विदेश से करीब 25 सौ लोग प्रदेश आये हैं. जिसकी लिस्ट मिली थी. इसी के आधार पर जब जांच की गयी, तो गाजियाबाद, नोयडा, मेरठ तीन जिलों में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले थे. कोई भी नया स्ट्रेन नहीं मिला है. इसके लिए प्रदेश के सारे जिले एलर्ट पर हैं. नेपाल से अगर कोई आता है, तो उसके पासपोर्ट की जानकारी सोनौली सीमा से आ जायेगी.
31 तक विदेश आने वालों पर लगी है रोक
केंद्र सरकार ने 31 तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. विदेश से आने वालों का सैम्पल लिया जाता है. जिसको प्रदेश और दिल्ली के लैब में जांच के लिए भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि आईसीएमआर ने 4 लैब स्थापित किये हैं. जहां सैम्पल भेजे गये हैं. लेकिन कोई नया स्ट्रेन अभीतक नहीं पाया गया है.
मंत्री ने लगाई फटकार
वही मंत्री जय प्रताप सिंह ने निरीक्षण में मेडिकल वेस्टेज की ठीक व्यवस्था न होने पर नाराजगी जतायी. इसके लिए संबंधित अफसर को फटकार भी लगाया और जल्द ही मेडिकल वेस्टेज की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये हैं.

Last Updated : Dec 29, 2020, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.