ETV Bharat / state

भाजपा मतदाता प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे मंत्री अनिल राजभर, मतदान करने की अपील की - उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री

भाजपा मतदाता प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री अनिल राजभर गोंडा पहुंचे. सम्मेलन के बाद रोडशो निकाला गया. इस दौरान जगह-जगह प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:08 AM IST

देखें पूरी खबर

गोंडा : यूपी के गोंडा जिले में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर एक दिवसीय गोंडा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने भाजपा द्वारा गांधी पार्क टाउन हॉल में मतदाता प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप भाग लिया. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी के समर्थन में प्रबुद्ध नागरिकों ने समर्थन किया है. हर दल के लोग आज शामिल हुए हैं और समर्थन कर रहे हैं. गोंडा का विकास का डिब्बा अब डबल इंजन में जुड़ सके ये गोंडा की जनता नागरिकों ने संकल्प लिया है. गोंडा में हर हाल में भाजपा की विजय होगी, इसके पश्चात मंत्री द्वारा एक रैली में भाग लिया गया. यह रैली नगर में निकाली गई, जिसमें भाजपा को मतदान करने की अपील की गई.

इस दौरान मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'अब यूपी में एक भी अपराधी गुनाह करके बच नहीं सकता. आज विपक्ष साजिश कर रहा है, हम साजिश को सफल नहीं होने देंगे. हम ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने पर दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह की बात कर रहा है. फालतू की बात कहने का विपक्ष का फैशन हो गया है.' मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'अब भाषा हमें सपा से सीखना पड़े इससे बड़ा दुर्भाग्य हो ही नहीं सकता. मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव टि्वटर से बाहर आएं अन्यथा जो कुछ बची है सपा, वह भी समाप्त हो जाएगी.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सड़क हादसा, एक की मौत और दो अन्य घायल

देखें पूरी खबर

गोंडा : यूपी के गोंडा जिले में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर एक दिवसीय गोंडा दौरे पर पहुंचे. उन्होंने भाजपा द्वारा गांधी पार्क टाउन हॉल में मतदाता प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप भाग लिया. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी रायचंदानी के समर्थन में प्रबुद्ध नागरिकों ने समर्थन किया है. हर दल के लोग आज शामिल हुए हैं और समर्थन कर रहे हैं. गोंडा का विकास का डिब्बा अब डबल इंजन में जुड़ सके ये गोंडा की जनता नागरिकों ने संकल्प लिया है. गोंडा में हर हाल में भाजपा की विजय होगी, इसके पश्चात मंत्री द्वारा एक रैली में भाग लिया गया. यह रैली नगर में निकाली गई, जिसमें भाजपा को मतदान करने की अपील की गई.

इस दौरान मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'अब यूपी में एक भी अपराधी गुनाह करके बच नहीं सकता. आज विपक्ष साजिश कर रहा है, हम साजिश को सफल नहीं होने देंगे. हम ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने पर दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह की बात कर रहा है. फालतू की बात कहने का विपक्ष का फैशन हो गया है.' मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 'अब भाषा हमें सपा से सीखना पड़े इससे बड़ा दुर्भाग्य हो ही नहीं सकता. मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव टि्वटर से बाहर आएं अन्यथा जो कुछ बची है सपा, वह भी समाप्त हो जाएगी.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में सड़क हादसा, एक की मौत और दो अन्य घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.