गोण्डा: जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. जिले में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई. मस्जिद के इमाम ने देश में अमन चैन कायम रहने के लिए नमाज पढ़ी. डिप्टी मस्जिद के इमाम ने कहा की देश में अमन चैन कायम रहे, इसके लिए दुआ की गई है.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नागरिकता संसोधन कानून के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा है. उसे लोग देखें और अमल करें. इस बारे में जिले एएसपी ने कहा कि पूरे जिले में शांति है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
एकजुटता और सौहार्द की अपील
देश में सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज के समय जिले में काफी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. इसके पहले भी एसपी व एएसपी ने जगह-जगह पर हिन्दू और इस्लाम धर्म के लोगों के साथ बैठक कर आपस में एकजुटता सौहार्द लाने की अपील की थी.
प्रशासन द्वारा बांटे जा रहे पम्पलेट
प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए एनआरसी और सीएए से संबंधित पम्पलेट बांटे जा रहे हैं. जिले में शुक्रवार को जुमे के नमाज के समय पुलिस काफी चौकन्ना दिखी. साथ ही नमाज पढ़ के बाहर आये मौलानाओं ने बताया कि हम चाहते हैं कि मुल्क में सब एक हो कर रहें. हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि लोग मिलजुल कर रहें.
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन अगर करना भी है तो इस तरह से करें कि कोई हिंसा और तोड़फोड़ न हो. उन्होंने कहा कि हम इसी जमीन में पैदा हुए हैं और इसी जमीन में हमें दफन होना है. इसलिए हमें इस जमीन की कद्र करनी चाहिए.
एएसपी ने दी जानकारी
सुरक्षा व्यवस्था पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि शांति से नमाज अदा की गई है. कहीं भी किसी तरह की अव्यवस्था की सूचना नहीं है. हमनें सावधानी के लिए ड्यूटियां लगा रखी थी. सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतजाम किए गए हैं.