ETV Bharat / state

प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

गोण्डा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के सरयू कटरा घाट पर पिछले दिनों एक अज्ञात महिला के शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच से पता चला कि महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते उसके प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 5:37 AM IST

प्रेमी ने की थी महिला की हत्या
प्रेमी ने की थी महिला की हत्या

गोण्डा : जिले में बीते दिनों 13 फरवरी को एक अज्ञात महिला का शव सरयू कटरा घाट ग्राम नरायनपुर मांझा में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई थी. पुलिस ने महिला की पहचान के लिए गोण्डा के साथ ही बार्डर के जनपदों बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, लखनऊ, बाराबंकी में पोस्टर, पम्पलेट व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया. बाद में महिला के रिश्तेदारों द्वारा 18 फरवरी को अज्ञात महिला की पहचान फरीदुलनिशा पत्नी फारुख निवासी कटरा भगौली थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी के रूप में की गयी. मामले में पुलिस ने परिजनोंं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया.

जानकारी देते एसपी.

जांच जुटी पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका का पति फारुख विगत 2 साल से सउदी में है. मृतका का सम्पर्क बाराबंकी के इस्माइल नामक व्यक्ति से पूर्व से था. मृतक महिला इस्माइल के साथ भागकर शादी करने का दबाव बना रही थी. इस्माइल पहले से शादी शुदा था जो सड़क, चौराहों आदि जगहों पर जादू का खेल दिखाकर जीवन यापन करता था. महिला के बार-बार दबाव बनाने पर इस्माइल ने अपने चचेरे भाई इरफान पुत्र इस्हाक के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी. योजना के तहत 12 फरवरी को इस्माइल ने गोण्डा भागने की बात कहकर फरीदुलनिशा को फोन कर बुलाया. जिस पर महिला फरीदुलनिशा फतेहपुर स्थित स्टेट बैक से 65 हजार रुपये निकाले. इस्माइल इरफान के साथ फरीदुलनिशा को अपने साथ लेकर रामनगर आ गया, जहां पर तीनों ने साथ बैठकर होटल में खाना खाया. उसी वक्त महिला फरीदुलनिशा के खाने में इस्माइल ने जहर मिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसके बाद दोनों महिला को मोटर साइकिल पर बिठाकर रात के अंधेरे में सरयू कटरा घाट के पास सुनसान जगह ले गए. वहां महिला के शरीर पर चाकू से कई वार कर फेंक दिया. मृतका का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी झाड़ियों में फेक दिए, साथ ही मृतका का 65,000 रुपया आपस में बांट लिए.

सीसीटीवी फुटेज बना जांच में सहयोगी
जांच में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला था. सीसीटीवी में महिला इस्माइल के साथ जाती दिखी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी इस्माइल व इरफान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने मृतका की हत्या की बात स्वीकार की है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू बरामद किया है, जिससे घटना को अंजाम दिया गया था.

गोण्डा : जिले में बीते दिनों 13 फरवरी को एक अज्ञात महिला का शव सरयू कटरा घाट ग्राम नरायनपुर मांझा में मिला था. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई थी. पुलिस ने महिला की पहचान के लिए गोण्डा के साथ ही बार्डर के जनपदों बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, लखनऊ, बाराबंकी में पोस्टर, पम्पलेट व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया. बाद में महिला के रिश्तेदारों द्वारा 18 फरवरी को अज्ञात महिला की पहचान फरीदुलनिशा पत्नी फारुख निवासी कटरा भगौली थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी के रूप में की गयी. मामले में पुलिस ने परिजनोंं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया.

जानकारी देते एसपी.

जांच जुटी पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका का पति फारुख विगत 2 साल से सउदी में है. मृतका का सम्पर्क बाराबंकी के इस्माइल नामक व्यक्ति से पूर्व से था. मृतक महिला इस्माइल के साथ भागकर शादी करने का दबाव बना रही थी. इस्माइल पहले से शादी शुदा था जो सड़क, चौराहों आदि जगहों पर जादू का खेल दिखाकर जीवन यापन करता था. महिला के बार-बार दबाव बनाने पर इस्माइल ने अपने चचेरे भाई इरफान पुत्र इस्हाक के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी. योजना के तहत 12 फरवरी को इस्माइल ने गोण्डा भागने की बात कहकर फरीदुलनिशा को फोन कर बुलाया. जिस पर महिला फरीदुलनिशा फतेहपुर स्थित स्टेट बैक से 65 हजार रुपये निकाले. इस्माइल इरफान के साथ फरीदुलनिशा को अपने साथ लेकर रामनगर आ गया, जहां पर तीनों ने साथ बैठकर होटल में खाना खाया. उसी वक्त महिला फरीदुलनिशा के खाने में इस्माइल ने जहर मिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसके बाद दोनों महिला को मोटर साइकिल पर बिठाकर रात के अंधेरे में सरयू कटरा घाट के पास सुनसान जगह ले गए. वहां महिला के शरीर पर चाकू से कई वार कर फेंक दिया. मृतका का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी झाड़ियों में फेक दिए, साथ ही मृतका का 65,000 रुपया आपस में बांट लिए.

सीसीटीवी फुटेज बना जांच में सहयोगी
जांच में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला था. सीसीटीवी में महिला इस्माइल के साथ जाती दिखी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी इस्माइल व इरफान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने मृतका की हत्या की बात स्वीकार की है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू बरामद किया है, जिससे घटना को अंजाम दिया गया था.

Last Updated : Mar 12, 2021, 5:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.