गोंडा: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल शनिवार को एक दिवसीय दौरे आए. उन्होंने सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक की. वहीं, उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा.
प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर लिया. इसके बाद अफसरों के साथ बैठक की. इसके बाद सीधे टाउन हॉल पहुंचे. यहां अपना दल यू के कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित किया और आगामी लोकसभा चुनाव में जुट जाने को कहा. इसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. कहा कि अधूरे काम को लेकर जल्द ही बजट जारी कर जनवरी में लोकार्पण करा देंगे. निरीक्षण के बाद मंत्री आशीष पटेल सेवा संस्थान पहुंचे और वहां विधायक निधि से बनने वाले पुस्तकालय का शिलान्यास किया. आशीष पटेल ने विधायक निधि से 10 लाख रुपये संस्थान में पुस्तकालय निर्माण के लिए दिया.
पत्रकारों से बातचीत में आशीष पटेल ने कांग्रेस और सपा की रार पर कहा कि जब सत्ता को फार्मूला बनाया जाय, तब जनता नकारात्मक जवाब देती है. 2014, 2017, 2019 और 2022 में जनता ने इसका जवाब दिया है. वहीं, उन्होंने दावा किया कि 2024 में NDA प्रदेश में 80 सीटें जीतेंगी. राजभर के दो मुहां सांप वाले बयान पर आशीष ने पलटवार किया कि हम एक मुंहा सांप हैं, हमारी विचारधारा एक ही है और हम NDA के साथ है. मंत्री आशीष पटेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कि 3 दिसंबर को सब सामने आ जाएगा. राहुल गांधी की गाड़ी लड़ी भिंडी दिखेगी. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारी पार्टी किसी धर्म पर टिप्पणी का समर्थन नहीं करती है और हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें: राज्यमंत्री असीम अरुण बोले, उत्तर प्रदेश में जल्द ही चप्पल चुराने वाले भी पकड़े जाएंगे
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- सपा को साफ करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर्याप्त