गोण्डा: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन-2 है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इसी बीच गोण्डा जिले में लॉक डाउन-2 के पहले दिन अचानक सड़कों पर भीड़ आ गई, जिसको समझाने में प्रशासन के पसीने छूट गए.
सड़कों पर उतरे लोग, प्रशासन के फूले हाथ पांव
लोग मेडिकल स्टोर, अस्पताल और जरूरी सामानों के बहाने सड़कों इकट्ठा होकर लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आए. अचानक सड़कों पर आई इस भीड़ को देखकर जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में लाउडस्पीकर से एनाउंस कर लोगों को घर वापस जाने के लिए कहा गया.
सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों को समझाया
सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, एसडीएम वीर बहादुर यादव और सीओ लक्ष्मीकांत गौतम ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को घर जाने के लिए कहा. फिलहाल प्रशासन ने एहतियातन गुरुनानक चौराहे से लेकर महिला अस्पताल और गुड्डूमल चौराहे तक नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है. इस इलाके पर महिला अस्पताल होने के कारण काफी संख्या में मेडिकल स्टोर हैं, जिससे यहां काफी भीड़ हो गई थी.