गोंडाः डीएम आवास परिसर में नजूल भूमि के पास एक बार फिर तेंदुए की तस्वीर वन विभाग के ट्रैक कैमरे में कैद हुई है. इसको लेकर एक बार वन विभाग में हलचल तेज हो गई है. डीएम आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ कैद हुआ है. इसके बाद से वन विभाग की टीम जिलाधिकारी आवास परिसर सहित आस-पास के एरिया में लगातार कांबिंग कर रही है. तेंदुए के नजर आने की खबर के बाद से डीएम आवास पर ड्यूटी में लगे कर्मचारी दहशत में है.
बता दें कि इससे पहले भी दो बार तेंदुए को तस्वीर कैमरे में कैद हो चुकी है लेकिन वह वन विभाग की पकड़ में नहीं आया था. उस दौरान डीएम आवास के अंदर और आसपास के इलाकों में तेंदुए के पदचिह्न मिले थे. वहीं सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है. वहीं, वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है और पिंजड़े लगाकर तेंदुए की धरपकड़ को कोशिश कर रही है.
वन विभाग के डीएफओ राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि डीएम आवास में कुछ दिन पहले सीसीटीवी में तेंदुए का वीडियो कैद हुआ था. उसके बाद जिलाधिकारी आवास परिसर में 2 पिंजरे लगाकर लगातार 24 घंटे निगरानी की जा रही है. बुधवार को डीएम आवास से कुछ दूरी पर नजूल भूमि है, वहां झाड़ियों में तेंदुए की तस्वीर ट्रैक कैमरे में कैद हुई है. उसके पंजों के निशान भी मिले है. तेंदुए का मूमेंट डायरेक्शन ट्रैक हो गया. उसी तरफ एक और पिंजरा लगाया गया है. जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने में हमें सफलता मिलेगी. तेंदुए को पकड़ने के लिए लखनऊ से स्पेशल टीम की मांग भी की गई है.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, लता मंगेशकर चौक के उद्घाटन को लेकर अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां