गोंडा: जिले में ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध में पिछले 11 दिनों से अधिवता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिलाधिकारी अपने वाहन से जिलाधिकारी कार्यालय जा रहे इस दौरान उनकी गाड़ी रोककर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पहले तो वकील दीवानी कचहरी गेट पर कलम बंद हड़ताल कर विरोध कर रहे हैं और 3 दिनों से जिला कलेक्टर और जिला अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं की मांग
प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि "जिले में तहसीलों पर हो रही ग्राम न्यायालय की स्थापना को निरस्त किया जाए. न्यायालय जिला मुख्यालय पर ही रहे ताकि जो गरीब निचले तबके के लिए उनको न्याय मिल सके. अगर ग्राम न्यायालय की स्थापना हो जाएगी तो सामंतवादी और राजनीतिक लोग हावी हो जाएंगे, जिससे अपने पक्ष में न्याय दिलाएंगे. अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो यह प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा और आगे चलकर यह प्रदर्शन उग्र हो सकता है, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा."