ETV Bharat / state

गोण्डा: आम जनता के लिए खुलेगा जिला कारागार स्थित लाहिड़ी उद्यान - gonda news

गोण्डा जिले के जिला कारागार स्थित लाहिड़ी उद्यान जल्द ही आम जनता के लिए खोला जाएगा. पार्क का सौंदर्यीकरण करके इसे लोगों के टहलने और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला सहित अन्य उपकरण लगाने की कवायद शुरू हो गई है.

etv bharat
आम जनता के लिए खुलेगा जिला कारागार स्थित लाहिड़ी उद्यान
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 10:49 PM IST

गोण्डा: जिले के जिला कारागार स्थित लाहिड़ी उद्दान पार्क, जल्द ही बदला-बदला नजर आएगा. अमर शहीद के योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी यादगार बनाने के लिए यह पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. पार्क सौंदर्यीकरण के लिए कोई सरकारी बजट न होने के बाद भी जेल अधीक्षक ने इसे संवारने का बीड़ा उठाया है.

आम जनता के लिए खुलेगा जिला कारागार स्थित लाहिड़ी उद्यान.
पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए जनसहयोग से झूला सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गई है. करीब 2 हेक्टेयर में बने इस पार्क को चार भागों में विभाजित किया गया है. लोगों को टहलने के लिए जेल की बेकार पड़ी ईटों को इन चारों भागों के बीच बीच में बिछाया जा रहा है.काकोरी कांड के अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को गोंडा जेल में 17 दिसंबर 1927 अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गई थी.
अंग्रेजों द्वारा फांसी देने के वक्त अपने अंतिम समय में लाहिड़ी जी ने कहा था कि 'मैं मर नहीं रहा हूं बल्कि, आजाद भारत में पुनर्जन्म लेने जा रहा हूं.' तब से प्रतिवर्ष अमर शहीद की याद में देशभक्तों द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता है. अभी तक उपेक्षित पड़े इस पार्क को संवारने का बीड़ा खुद जेल अधीक्षक ने उठाया है.

इसे भी पढ़ें: गोण्डा: बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से की लूट

अब इस पार्क में योगा, ओपन जिम जैसी सुविधा मुहैया कराने के लिए अलग-अलग फील्ड तैयार की जा रही है. पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जेल के अंदर ही विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं.


पार्क पूरी तरह से झाड़ियों में तब्दील हो गया था. इस को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य है कि लोग यहां आए हैं और लाहड़ी जी के विचारों से उम्मीद देशभक्त की भावना जागृत हो. हम खुद अपने रिसोर्स से इस पार्क का सौंदर्यीकरण करा रहे हैं. इसके लिए कोई बजट नहीं है.
-शशिकांत सिंह,जेल अधीक्षक

गोण्डा: जिले के जिला कारागार स्थित लाहिड़ी उद्दान पार्क, जल्द ही बदला-बदला नजर आएगा. अमर शहीद के योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी यादगार बनाने के लिए यह पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. पार्क सौंदर्यीकरण के लिए कोई सरकारी बजट न होने के बाद भी जेल अधीक्षक ने इसे संवारने का बीड़ा उठाया है.

आम जनता के लिए खुलेगा जिला कारागार स्थित लाहिड़ी उद्यान.
पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए जनसहयोग से झूला सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गई है. करीब 2 हेक्टेयर में बने इस पार्क को चार भागों में विभाजित किया गया है. लोगों को टहलने के लिए जेल की बेकार पड़ी ईटों को इन चारों भागों के बीच बीच में बिछाया जा रहा है.काकोरी कांड के अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को गोंडा जेल में 17 दिसंबर 1927 अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गई थी.
अंग्रेजों द्वारा फांसी देने के वक्त अपने अंतिम समय में लाहिड़ी जी ने कहा था कि 'मैं मर नहीं रहा हूं बल्कि, आजाद भारत में पुनर्जन्म लेने जा रहा हूं.' तब से प्रतिवर्ष अमर शहीद की याद में देशभक्तों द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता है. अभी तक उपेक्षित पड़े इस पार्क को संवारने का बीड़ा खुद जेल अधीक्षक ने उठाया है.

इसे भी पढ़ें: गोण्डा: बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से की लूट

अब इस पार्क में योगा, ओपन जिम जैसी सुविधा मुहैया कराने के लिए अलग-अलग फील्ड तैयार की जा रही है. पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जेल के अंदर ही विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं.


पार्क पूरी तरह से झाड़ियों में तब्दील हो गया था. इस को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य है कि लोग यहां आए हैं और लाहड़ी जी के विचारों से उम्मीद देशभक्त की भावना जागृत हो. हम खुद अपने रिसोर्स से इस पार्क का सौंदर्यीकरण करा रहे हैं. इसके लिए कोई बजट नहीं है.
-शशिकांत सिंह,जेल अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.