गोण्डा: जिले के जिला कारागार स्थित लाहिड़ी उद्दान पार्क, जल्द ही बदला-बदला नजर आएगा. अमर शहीद के योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी यादगार बनाने के लिए यह पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. पार्क सौंदर्यीकरण के लिए कोई सरकारी बजट न होने के बाद भी जेल अधीक्षक ने इसे संवारने का बीड़ा उठाया है.
इसे भी पढ़ें: गोण्डा: बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से की लूट
अब इस पार्क में योगा, ओपन जिम जैसी सुविधा मुहैया कराने के लिए अलग-अलग फील्ड तैयार की जा रही है. पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जेल के अंदर ही विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे तैयार किए जा रहे हैं.
पार्क पूरी तरह से झाड़ियों में तब्दील हो गया था. इस को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य है कि लोग यहां आए हैं और लाहड़ी जी के विचारों से उम्मीद देशभक्त की भावना जागृत हो. हम खुद अपने रिसोर्स से इस पार्क का सौंदर्यीकरण करा रहे हैं. इसके लिए कोई बजट नहीं है.
-शशिकांत सिंह,जेल अधीक्षक