ETV Bharat / state

गोण्डा: झाड़ियों में पड़ी मिली घायल महिला, दुष्कर्म का आरोप - गोण्डा में झाड़ियों में पड़ी मिली घायल महिला

यूपी के गोण्डा जिले में एक महिला को चाकुओं से घायल कर सड़क के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया. महिला के परिजनों ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

injured woman
अस्पताल में भर्ती घायल महिला.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:39 PM IST

गोण्डा: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में घर से बाहर निकली एक महिला को चाकुओं से घायल कर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया. परिजनों ने डायल 112 को सूचना देकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिल की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला मंंगलवार दोपहर को घर से बाहर निकली थी, लेकिन वह मरणासन्न हालत में चिलबिला खत्तीपुर के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ी हुई मिली. कुछ लोगों ने जब देखा कि महिला घायल अवस्था में सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ी है तो इसकी सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी.

महिला के परिजनों ने बताया कि पीड़िता पत्थर का सिल बट्टा बनाने का कार्य करती है. प्रतिदिन घर से दोपहर में सिल बट्टा बनाने के लिए जाती थी. मंगलवार को भी दिन में निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नही लौटी. खोजबीन शुरू की गई तो वह घायल अवस्था में मिली. परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही रामू ने महिला के साथ दुष्कर्म कर चाकू से घायल कर दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला घायल अवस्था में झाड़ियों में पाई गई है. मौके पर डायल 112 की टीम ने पहुंचकर घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. महिला पर चाकुओं से वार कर घायल किया गया था. मामले में रामू नाम के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.

गोण्डा: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में घर से बाहर निकली एक महिला को चाकुओं से घायल कर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया. परिजनों ने डायल 112 को सूचना देकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिल की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला मंंगलवार दोपहर को घर से बाहर निकली थी, लेकिन वह मरणासन्न हालत में चिलबिला खत्तीपुर के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ी हुई मिली. कुछ लोगों ने जब देखा कि महिला घायल अवस्था में सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ी है तो इसकी सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी.

महिला के परिजनों ने बताया कि पीड़िता पत्थर का सिल बट्टा बनाने का कार्य करती है. प्रतिदिन घर से दोपहर में सिल बट्टा बनाने के लिए जाती थी. मंगलवार को भी दिन में निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नही लौटी. खोजबीन शुरू की गई तो वह घायल अवस्था में मिली. परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के ही रामू ने महिला के साथ दुष्कर्म कर चाकू से घायल कर दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला घायल अवस्था में झाड़ियों में पाई गई है. मौके पर डायल 112 की टीम ने पहुंचकर घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. महिला पर चाकुओं से वार कर घायल किया गया था. मामले में रामू नाम के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.