गोंडा : जिले में शनिवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Amrit Mahotsav Program) के तहत भारत माता पूजन एवं वंदे मातरम् गायन समारोह शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज (Bhagat Singh Inter College) मैदान में आयोजित किया गया. इसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रख्यात श्रीराम कथा वाचक प्रेमभूषण जी महराज पहुंचे.
प्रेम भूषण जी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए मथुरा में श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर निर्माण का समर्थन किया. कहा कि जिस तरह अयोध्या व काशी में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, उसी तरह मथुरा समेत देश के सभी मंदिरों का निर्माण हो. इस तरह के जितने भी कलंक हैं, वह सब मिटने चाहिए. प्रेम भूषणजी मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.
इसे भी पढेंः आजादी का अमृत महोत्सव संपन्न, सेना के जवानो ने पैराग्लाइडिंग कर अतिथियों किया अभिवादन
इस समारोह में प्रख्यात श्रीराम कथा वाचक प्रेमभूषण जी महराज ने वंदे मातरम् गायन समारोह का शुभारंभ किया. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की तरफ से आयोजित इस समारोह में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों ने तिरंगा लेकर शहर में रैली निकाली और लोगों में देशभक्ति की अलख जगाई.
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रख्यात श्रीराम कथा वाचक प्रेमभूषणजी महराज ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत संतों की धरती है. सनातन संस्कृति की हमारी पहचान है. देश की आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर आयोजित इस अमृत महोत्सव कार्यक्रम का यही उद्देश्य है कि हमारे देश के वीरों की गाथा व सनातन संस्कृति का ज्ञान हमारी युवा पीढ़ी तक पहुंचे. इसे लेकर इस समारोह का आयोजन हो रहा है. समारोह में वंदे मातरम् गायन के समेत ही भारत माता की आरती भी उतारी गयी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप