ETV Bharat / state

गोण्डा :'अतुल्य भारत' प्रदर्शनी का आयोजन,राष्ट्र प्रेम को लेकर मेधावी दिखाएंगे करतब

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में 'अतुल्य भारत' प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. राष्ट्र प्रेम, भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सदभावना के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

etv bharat
'अतुल्य भारत'प्रदर्शनी का आयोजन
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 4:31 AM IST


गोण्डा : जिले के पन्त नगर में सेंट जेवियर्स सीनियर सेंकेण्डरी स्कूल में बच्चों द्वारा अतुल्य भारत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. राष्ट्र प्रेम, भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सदभावना के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

'अतुल्य भारत' प्रदर्शनी का आयोजन.

क्या है प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य है

प्रदर्शनी में विद्यार्थी उत्साह के साथ-साथ भाग भी ले रहे हैं. राष्ट्र व समाज में आपसी प्रेम व सदभावना को सुदृढ करने के लिए मेधावियों ने लगन के साथ अपने हुनर को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. भारत की विविध संस्कृति एवं गौरव से लोगों को परिचित कराना, छात्रों के क्रियात्मक क्षमता व सामूहिक कार्यक्षमता के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य है.

राष्ट्र व समाज में आपसी प्रेम व सदभावना को सुदृृढ करने के लिए मेधावियों ने लगन के साथ अपने हुनर को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. भारत की विविध संस्कृति एवं गौरव से लोगों को परचित कराना, छात्रों के क्रियात्मक क्षमता व सामूहिक कार्यक्षमता के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य है.
-स्मृति सिंह, प्रधानाचार्या

प्रदर्शनी में बच्चों में बेहद उत्साह के साथ अपने-अपने प्रोजेक्ट को अन्तिम रूप देने में जुटे हैं. शिक्षकों व वरिष्ठ जनों के सहयोग के साथ-साथ आपस में भी सामन्जस्य बनाकर बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रयास किया जा रहा है.

-सुजैन दत्ता, प्रबंधक








ये भी पढ़ें : गोण्डा: शॉर्ट सर्किट से मार्केट लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान


गोण्डा : जिले के पन्त नगर में सेंट जेवियर्स सीनियर सेंकेण्डरी स्कूल में बच्चों द्वारा अतुल्य भारत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. राष्ट्र प्रेम, भाईचारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सदभावना के उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

'अतुल्य भारत' प्रदर्शनी का आयोजन.

क्या है प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य है

प्रदर्शनी में विद्यार्थी उत्साह के साथ-साथ भाग भी ले रहे हैं. राष्ट्र व समाज में आपसी प्रेम व सदभावना को सुदृढ करने के लिए मेधावियों ने लगन के साथ अपने हुनर को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. भारत की विविध संस्कृति एवं गौरव से लोगों को परिचित कराना, छात्रों के क्रियात्मक क्षमता व सामूहिक कार्यक्षमता के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य है.

राष्ट्र व समाज में आपसी प्रेम व सदभावना को सुदृृढ करने के लिए मेधावियों ने लगन के साथ अपने हुनर को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है. भारत की विविध संस्कृति एवं गौरव से लोगों को परचित कराना, छात्रों के क्रियात्मक क्षमता व सामूहिक कार्यक्षमता के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य है.
-स्मृति सिंह, प्रधानाचार्या

प्रदर्शनी में बच्चों में बेहद उत्साह के साथ अपने-अपने प्रोजेक्ट को अन्तिम रूप देने में जुटे हैं. शिक्षकों व वरिष्ठ जनों के सहयोग के साथ-साथ आपस में भी सामन्जस्य बनाकर बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रयास किया जा रहा है.

-सुजैन दत्ता, प्रबंधक








ये भी पढ़ें : गोण्डा: शॉर्ट सर्किट से मार्केट लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

Intro:गोण्डा : “अतुल्य भारत“ प्रदर्शनी का आयोजन,सम्प्रदायिक सौहार्द व राष्ट्र प्रेम को लेकर मेधावी दिखायेगें करतब

एंकर :- यूपी के गोण्डा जिले में सेंट जेवियर्स सीनियर सेंकेण्डरी स्कूल पन्तनगर में बच्चों द्वारा राष्ट्र प्रेम, भाईचारा, व सम्प्रदायिक सौहार्द एवं सदभावना के उद्देश्य को लेकर को अतुल्य भारत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानाचार्या स्मृृति सिंह ने बताया कि अतुल्य भारत प्रदर्शनी में छात्र- छात्राओं द्वारा उत्साह के साथ प्रतिभाग किया जा रहा है। राष्ट्र व समाज में आपसी प्रेम व सदभावना को सुदृृढ करने के लिए मेधावियों ने लगन के साथ अपने हुनर को प्रदर्शित करने का प्रयास किया है। भारत की विविध संस्कृृति एवं गौरव से लोगों को परचित कराना, छात्रों के क्रियात्मक क्षमता व सामूहिक कार्यक्षमता के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास प्रदर्शनी का मुख्य लक्ष्य है। विद्यालय में सहयोगात्मक वातावरण का निर्माण, छात्र-छात्राओं में बहुमुखीे विकास को प्रोत्साहन देना, देश के विभिन्न राज्यों की भौगोलिक, प्राकृृतिक सम्पदा से परिचित कराना, विभिन्न सम्प्रदायों में भाईचारा एवं सद्भावना को विकसित करना, विभिन्न भाषा, संस्कृृति एवं विरासत के द्वारा राष्ट्रप्रेम एवं गौरव की भावना को बल देना है।अतुल्य भारत प्रदर्शनी का लक्ष्य हैं। प्रबन्धक सुजैन दत्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में बच्चों में बेहद उत्साह के साथ अपने-अपने प्रोजेक्ट को अन्तिम रूप देने में जुटे हैं। शिक्षकों व वरिष्ठ जनों के सहयोग के साथ-साथ आपस में भी सामन्जस्य बनाकर बच्चों द्वारा उत्कृृष्ट प्रदर्शन का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर ताइक्वाडों प्रशिक्षक प्रत्यूष राज, संदीप ओझा समेत अन्य शिक्षक व शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।

बाइट :- स्मृति सिंह ( प्रिंसिपल )
बाइट :- सुजैन दत्ता ( प्रबंधक )Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.