ETV Bharat / state

गोण्डा: अब एक रुपये में होगा डायलिसिस, जिला अस्पताल में शुरू हुई यूनिट - हीमो डाॅयलिसिस युनिट का उदघाटन

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में जनपद के जिला अस्पताल में उच्च तकीनीकों और सुविधाओं से लैस हीमो डायलिसिस यूनिट का उदघाटन सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और डीएम डां.नितिन बंसल ने फीता काटकर किया. अब मरीजों इलाज मात्र एक रुपये में किया जा सकेगा.

एक रूपयें में होगी मरीजों की डाॅयलिसिस
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 8:23 AM IST

गोण्डा: जनपद के लोगों को डायलिसिस जैसी महंगी स्वास्थ्य सुविधा का लेने के लिए प्राइवेट अस्तपालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. धन के अभाव में कोई भी मरीज इलाज से वंचित नहीं होगा. प्रदेश सरकार द्वारा डाॅयलिसिस जैसी महंगी सुविधा का प्रबन्ध जिला अस्पताल में कर दिया गया है. जिसका उद्घाटन बुधवार को विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह और डीएम डॉ. नितिन बंसल ने फीता काटकर किया.

एक रूपयें में होगी मरीजों की डाॅयलिसिस

एक रुपये में होगी मरीजों की डाॅयलिसिस

  • प्रदेश सरकार गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं कम पैसों में जनपदों में ही उपलब्ध करा रही हैं.
  • जिसके क्रम में बुधवार को गोण्डा जिला अस्पताल में डाॅयलिसिस यूनिट का शुभारम्भ किया गया.
  • अब जनपद के लोगों को बाहर महंगे खर्च पर डाॅयलिसिस नहीं कराना पड़ेगा, उनका जिला अस्पताल में ही मात्र एक रुपये के पर्चे पर डाॅयलिसिस हो जाएगा.
  • एक मरीज को एक बार डाॅयलिसिस कराने में औसतन दो हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
  • महीने में डाॅयलिसिस कराने में लगभग पच्चीस हजार रुपये का खर्चा एक मरीज के ऊपर आता है.
  • यह सुविधा अब जनपद में ही मात्र एक रुपये के खर्च पर उच्च स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित हीमो डाॅयलिसिस यूनिट में मिलेगी.

रोजाना होगा 30 मरीजों की डाॅयलिसिस

  • उच्च तकीनीकों और सुविधाओं से लैस हीमो डाॅयलिसिस यूनिट में प्रतिदिन तीस मरीजों का डाॅयलिसिसि किया जा सकता है.
  • महीने में 780 मरीजों का डाॅयलिसिस किया जा सकेगा.
  • रविवार के दिन डाॅयलिसिस यूनिट बन्द रहेगा, शेष सभी दिनों में यूनिट चालू रहेगी.
  • यूनिट में एक एमबीबीएस डाक्टर की तैनाती की गई है, यूनिट का संचालन प्राइवेट एजेन्सी द्वारा किया जाएगा.
  • यूनिट मैनेजर व अन्य सहयोगी स्टाफ सभी कार्य दिवसों में तैनात रहेगें.

गोण्डा: जनपद के लोगों को डायलिसिस जैसी महंगी स्वास्थ्य सुविधा का लेने के लिए प्राइवेट अस्तपालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. धन के अभाव में कोई भी मरीज इलाज से वंचित नहीं होगा. प्रदेश सरकार द्वारा डाॅयलिसिस जैसी महंगी सुविधा का प्रबन्ध जिला अस्पताल में कर दिया गया है. जिसका उद्घाटन बुधवार को विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह और डीएम डॉ. नितिन बंसल ने फीता काटकर किया.

एक रूपयें में होगी मरीजों की डाॅयलिसिस

एक रुपये में होगी मरीजों की डाॅयलिसिस

  • प्रदेश सरकार गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं कम पैसों में जनपदों में ही उपलब्ध करा रही हैं.
  • जिसके क्रम में बुधवार को गोण्डा जिला अस्पताल में डाॅयलिसिस यूनिट का शुभारम्भ किया गया.
  • अब जनपद के लोगों को बाहर महंगे खर्च पर डाॅयलिसिस नहीं कराना पड़ेगा, उनका जिला अस्पताल में ही मात्र एक रुपये के पर्चे पर डाॅयलिसिस हो जाएगा.
  • एक मरीज को एक बार डाॅयलिसिस कराने में औसतन दो हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
  • महीने में डाॅयलिसिस कराने में लगभग पच्चीस हजार रुपये का खर्चा एक मरीज के ऊपर आता है.
  • यह सुविधा अब जनपद में ही मात्र एक रुपये के खर्च पर उच्च स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित हीमो डाॅयलिसिस यूनिट में मिलेगी.

रोजाना होगा 30 मरीजों की डाॅयलिसिस

  • उच्च तकीनीकों और सुविधाओं से लैस हीमो डाॅयलिसिस यूनिट में प्रतिदिन तीस मरीजों का डाॅयलिसिसि किया जा सकता है.
  • महीने में 780 मरीजों का डाॅयलिसिस किया जा सकेगा.
  • रविवार के दिन डाॅयलिसिस यूनिट बन्द रहेगा, शेष सभी दिनों में यूनिट चालू रहेगी.
  • यूनिट में एक एमबीबीएस डाक्टर की तैनाती की गई है, यूनिट का संचालन प्राइवेट एजेन्सी द्वारा किया जाएगा.
  • यूनिट मैनेजर व अन्य सहयोगी स्टाफ सभी कार्य दिवसों में तैनात रहेगें.
Intro:गोण्डा: जिला अस्पताल में डाॅयलिसिस यूनिट का विधायक प्रतीक भूषण सिंह किया उदघाटन,अब जिले में एक रुपये में होगा डाॅयलिसिस

गोण्डा। डायलिसिस जैसी मंहगी स्वास्थ्य सुविधा का लेने के लिए अब लोगों को लखनऊ जाने या प्राइवेट अस्तपालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे और न ही धन के अभाव में कोई भी मरीज इलाज से वंचित होगा। प्रदेश सरकार द्वारा डाॅयलिसिस जैसी महंगी सुविधा का प्रबन्ध जिला अस्पताल में कर दिया गया है जिसका उदघाटन बुधवार को विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह तथा डीएम डा0 नितिन बंसल ने फीता काटकर किया। हीमो डाॅयलिसिस यूनिट का उदघाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि विधायक सदर श्री प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को बेहतर और महंगी स्वास्थ्य सेवाएं उनके जनपदों में उपलब्ध कराई जा रही हैं जिसके क्रम में आज गोण्डा जिला अस्पताल में डाॅयलिसिस युनिट का शुभारम्भ हो गया है। अब जिले लोगों को बाहर मंहगे खर्च पर डायलिसिस नहीं कराना पड़ेगा बल्कि जिला अस्पताल में ही मात्र एक रूपए के पर्चे पर डाॅयलिसिस किया जाएगा। उन्होने जनपदवासियों से अपील की है कि वे प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराई गई इस महंगी सुविधा का लाभ जरूर उठाएं। उन्होंने अस्तपाल में आने वाले लोगों से यह भी अपील की कि वे भी अस्तपाल को साफ-सुथरा बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्हांेने कहा कि एक मरीज को एक बार डाॅयलिसिस कराने में औसतन दो हजार रूपए खर्च करने पड़ते हैं। महीने में डाॅयलिसिस कराने में लगभग पच्चीस हजार रूपए का खर्चा एक मरीज के ऊपर आता है। परन्तु यह सुविधा अब अपने जिले में ही मात्र एक रूपए के खर्च पर उच्च स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित हीमो डाॅयलिसिस यूनिट में मिलेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कहा कि करोड़ों की लागत बने तथा उच्च तकीनीकों और सुविधाओं से लैस हीमो डाॅयलिसिस युनिट में प्रतिदिन में तीस मरीजों का डाॅयलिसिसि किया जा सकता है। महीने में 780 मरीजों का डाॅयलिसिस किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि रविवार के दिन डाॅयलिसिस यूनिट बन्द रहेगा, शेष सभी दिनों में यूनिट चालू रहेगी।
यूनिट के संचालन के बारे में सीएमओ डा0 मधु गैरोला ने बताया कि यूनिट में एक एमबीबीएस डाक्टर की तैनाती की गई है तथा यूनिट का संचालन प्राइवेट एजेन्सी द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही यूनिट मैनेजर व अन्य सहयोगी स्टाफ सभी कार्य दिवसों में तैनात रहेगें।
उदघाटन के अवसर पर सीएमओ डा0 मधु गैरोला, सीएमएस पुरूष अस्पताल डा0 अरूण लाल, यूनिट के सीईओ ब्रिगेडियर आर0बी0 सिंह, डा0 जी0के0 सिंह, डा0 समीर गुप्ता, डीपीएम अमरनाथ, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह उपस्थित रहे।

विसुअल
Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.