ETV Bharat / state

गोण्डा: ऑपरेशन के बाद महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, नेत्र ओटी सील

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन ने आंख का ऑपरेशन कराने आई एक महिला की कोरोना जांच तो की, लेकिन रिपोर्ट आने के पहले ही उसका ऑपरेशन कर दिया. बाद में आई जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

गोण्डा जिला अस्पताल.
गोण्डा जिला अस्पताल.

गोण्डा: जिला अस्पताल के एक डॉक्टर की लापरवाही पूरे अस्पताल के कर्मचारियों पर भारी पड़ गई. यहां एक महिला की आंख का ऑपरेशन डॉक्टर ने बिना कोरोना जांच रिपोर्ट आए ही कर दिया. बाद में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. मामले का पता चलते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. डॉक्टर के इस कारनामे से अस्पताल का स्टाफ भयभीत है. वहीं महिला के सैंपल को एक बार फिर से जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है.

ऑपरेशन के बाद महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.

कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला जिला अस्पताल में आंख के ऑपरेशन के लिए इमरजेंसी में भर्ती हुई थी. यहां टू नेट्स मशीन से कोरोना की जांच के लिए महिला का सैंपल लिया गया, लेकिन जल्दबाजी में नेत्र सर्जन डॉ. पुनीत श्रीवास्तव ने महिला की केस हिस्ट्री ली और बिना रिपोर्ट आए ही महिला की आंख का ऑपरेशन कर दिया.

ऑपरेशन के बाद जब महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई तो पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं ऑपरेशन के बाद डॉ. पुनीत श्रीवास्तव सीएमएस की ओर से बुलाई गई मीटिंग में पहुंच गए. सीएमओ की मीटिंग में जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों को छोड़कर सभी डॉक्टर मौजूद थे.

सर्जन को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि महिला की आंख के ऑपरेशन में लापरवाही करने वाले नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. सीएमओ ने कहा कि जब महिला का सैंपल लिया गया था तो डॉक्टर को थोड़ी देर इंतजार कर लेना चाहिए था. लापरवाही के संबंध में डॉक्टर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. ओटी को सील कर अस्पताल को सैनिटाइज कराया जा रहा है. संक्रमित महिला के सैंपल को दोबारा जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है.

गोण्डा: जिला अस्पताल के एक डॉक्टर की लापरवाही पूरे अस्पताल के कर्मचारियों पर भारी पड़ गई. यहां एक महिला की आंख का ऑपरेशन डॉक्टर ने बिना कोरोना जांच रिपोर्ट आए ही कर दिया. बाद में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. मामले का पता चलते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. डॉक्टर के इस कारनामे से अस्पताल का स्टाफ भयभीत है. वहीं महिला के सैंपल को एक बार फिर से जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है.

ऑपरेशन के बाद महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव.

कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला जिला अस्पताल में आंख के ऑपरेशन के लिए इमरजेंसी में भर्ती हुई थी. यहां टू नेट्स मशीन से कोरोना की जांच के लिए महिला का सैंपल लिया गया, लेकिन जल्दबाजी में नेत्र सर्जन डॉ. पुनीत श्रीवास्तव ने महिला की केस हिस्ट्री ली और बिना रिपोर्ट आए ही महिला की आंख का ऑपरेशन कर दिया.

ऑपरेशन के बाद जब महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई तो पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं ऑपरेशन के बाद डॉ. पुनीत श्रीवास्तव सीएमएस की ओर से बुलाई गई मीटिंग में पहुंच गए. सीएमओ की मीटिंग में जिला अस्पताल के दो डॉक्टरों को छोड़कर सभी डॉक्टर मौजूद थे.

सर्जन को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि महिला की आंख के ऑपरेशन में लापरवाही करने वाले नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. सीएमओ ने कहा कि जब महिला का सैंपल लिया गया था तो डॉक्टर को थोड़ी देर इंतजार कर लेना चाहिए था. लापरवाही के संबंध में डॉक्टर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. ओटी को सील कर अस्पताल को सैनिटाइज कराया जा रहा है. संक्रमित महिला के सैंपल को दोबारा जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.