गोंडा: जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. कटरा थाना क्षेत्र में भाई ने अपनी सगी बहन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी भाई सीधे थाने पहुंच गया. थाने में भाई ने कहा कि बहन प्रेम प्रसंग में थी, इसलिए मार दिया. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बुधवार देर रात थाना क्षेत्र कटरा बाजार के नारायनपुर दामोदरपुर निवासी कलीम ने प्रेम प्रसंग में शक के आधार पर रिश्ते को तार-तार करते हुए अपनी 18 साल की बहन की हत्या कर दी. वो कत्ल करने के बाद सीधे थाने पहुंचा. जब उसने हत्या के बारे में बताया तो थाने में हड़कंप मच गया. सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसके चलते भाई ने सगी बहन का गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: युवती ने कॉलेज में संग पढ़ाने वाले शिक्षक पर लगाया आरोप, छेड़छाड़ से परेशान होकर दर्ज कराई FIR