गोंडा: जिले में शुक्रवार को पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस विवाद में 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के निरिया गांव का बताया जा रहा है.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुश्तैनी जमीन के कब्जे को लेकर गाजीपुर निरिया गांव के दो पक्षों में मारपीट हुई. पुलिस पूछताछ में पीड़ित पक्ष ने बताया कि दबंग किस्म के पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा. इसमें 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गये. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 7 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. नवाबगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल में शूट कर लिया. इसके बाद उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. ये वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है की किस तरह से लाठी डंडे से लैस होकर लोग महिलाओं पर हमला कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान पड़ोस की छत से एक महिला ईंट फेंकते हुए भी नजर आ रही है.
नोट ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः Agra News: जीजा की गोली माकर हत्या करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, बहन ने की थी लव मैरिज