ETV Bharat / state

गोण्डा में लॉकडाउन-4 का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों ने निकाला पैदल फ्लैग मार्च - gonda policemen carried out flag march on foot

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में सोमवार को लॉकडाउन के चौथे चरण के पहले दिन पुलिसकर्मियों ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने सभी को लॉकडाउन-4 का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी.

lockdown phase four.
पैदल फ्लैग मार्च.
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:17 PM IST

गोण्डाः कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत हो गई है. इसी क्रम में सोमवार को जिले में लॉकडाउन-4 का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने सभी से मास्क लगाने की अपील की.

लॉकडाउन-4 का पालन करने की हिदायत
लॉकडाउन-4 के पहले दिन जिले की सड़कों पर एक बार फिर से पुलिस की सख्ती नजर आई. तीसरे चरण में मिली राहत के बाद पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर फिर से बैरिकेडिंग कर दी है. लॉकडाउन-4 का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एसपी ने सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया है कि लॉकडाउन-4 का सख्ती से पालन कराने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं आगामी दिनों में सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर और पीएससी के बलों के साथ शहर के विभिन्न चौराहों और गलियों में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों को जागरूक किया.

गोण्डाः कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन के चौथे चरण की शुरुआत हो गई है. इसी क्रम में सोमवार को जिले में लॉकडाउन-4 का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने सभी से मास्क लगाने की अपील की.

लॉकडाउन-4 का पालन करने की हिदायत
लॉकडाउन-4 के पहले दिन जिले की सड़कों पर एक बार फिर से पुलिस की सख्ती नजर आई. तीसरे चरण में मिली राहत के बाद पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर फिर से बैरिकेडिंग कर दी है. लॉकडाउन-4 का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एसपी ने सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया है कि लॉकडाउन-4 का सख्ती से पालन कराने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है. साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं आगामी दिनों में सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर और पीएससी के बलों के साथ शहर के विभिन्न चौराहों और गलियों में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों को जागरूक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.