ETV Bharat / state

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़, इतने अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया आरोपी - gonda crime news

गोण्डा पुलिस ने एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त के पास से बारह बोर के कई अवैध असलहे व कारतूस समेत असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. अभियुक्त के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई है.

अवैध असलहा बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध असलहा बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 8:50 PM IST

गोण्डा: कोतवाली देहात व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया. इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बारह बोर के तीन अवैध असलहे, एक अर्धनिर्मित असलहा, तीन जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस समेत शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने में जुट गई है.

बरामद अवैध हथियार
बरामद अवैध हथियार



बताते चलें कि एसपी गोण्डा संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई. जानकारी के मुताबिक गोण्डा की कोतवाली देहात व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम क्षेत्र गस्त कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि करनपुर गांव से परसपुर जाने वाले रास्ते के पास कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें- मंदिर में महिला ने की चैन स्नैचिंग, गैंग चोरी की लाइव तस्वीर CCTV में कैद

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शिवसहाय पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके कब्जे से बारह बोर के तीन अवैध तमंचे, एक अर्धनिर्मित असलहा, तीन जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस समेत शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए.

वहीं, पूछताछ के दौरान अभियुक्त शिव सहाय ने कबूल किया कि वो पैसे कमाने के लिए अवैध असलहा बनाकर बेचने का काम करता है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली देहात में आर्म्स एक्ट सहित कई संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोण्डा: कोतवाली देहात व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को एक अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया. इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बारह बोर के तीन अवैध असलहे, एक अर्धनिर्मित असलहा, तीन जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस समेत शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने में जुट गई है.

बरामद अवैध हथियार
बरामद अवैध हथियार



बताते चलें कि एसपी गोण्डा संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई. जानकारी के मुताबिक गोण्डा की कोतवाली देहात व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम क्षेत्र गस्त कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि करनपुर गांव से परसपुर जाने वाले रास्ते के पास कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें- मंदिर में महिला ने की चैन स्नैचिंग, गैंग चोरी की लाइव तस्वीर CCTV में कैद

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शिवसहाय पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, उसके कब्जे से बारह बोर के तीन अवैध तमंचे, एक अर्धनिर्मित असलहा, तीन जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस समेत शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए.

वहीं, पूछताछ के दौरान अभियुक्त शिव सहाय ने कबूल किया कि वो पैसे कमाने के लिए अवैध असलहा बनाकर बेचने का काम करता है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली देहात में आर्म्स एक्ट सहित कई संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.