ETV Bharat / state

गोंडा: भोलू सिंह हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन कर रहे 19 लोग गिरफ्तार - छपिया थाना क्षेत्र

गोंडा में सोमवार (18 जुलाई) को पुलिस ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करते 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अवध केशरी सेना के बैनर तले संगठन ने रविवार (17 जुलाई) को भोलू सिंह हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किया था.

etv bharat
प्रदर्शन कर रहे 19 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:59 AM IST

गोंडा: जिले के छपिया क्षेत्र में भोलू सिंह हत्याकांड को लेकर 17 जुलाई को कलेक्ट्रेट में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. सोमवार (18 जुलाई) को मामले में अवध केशरी सेना प्रमुख समेत 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इन लोगों पर बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन और लोकसेवक के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया था.

यह भी पढें: एनआईए की विशेष अदालत में मंत्री असीम अरुण बतौर गवाह हुए पेश

छपिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों भोलू सिंह की हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर अवध केशरी सेना के बैनर तले संगठन ने रविवार (17 जुलाई) को मृतक के परिजनों संग कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि संगठन ने अपना राजनीतिक वर्चस्व कायम रखने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था. संगठन के लोग मृतक भोलू सिंह की पत्नी को उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर आत्महत्या के लिए उकसाते हुए प्रशासन को फंसाने की धमकी दे रहे थे. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने मना करते हुए धरने को और उग्र कर दिया था. इस पर एक्शन लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने नील ठाकुर सहित 19 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोंडा: जिले के छपिया क्षेत्र में भोलू सिंह हत्याकांड को लेकर 17 जुलाई को कलेक्ट्रेट में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. सोमवार (18 जुलाई) को मामले में अवध केशरी सेना प्रमुख समेत 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इन लोगों पर बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन और लोकसेवक के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया था.

यह भी पढें: एनआईए की विशेष अदालत में मंत्री असीम अरुण बतौर गवाह हुए पेश

छपिया थाना क्षेत्र में बीते दिनों भोलू सिंह की हत्या कर दी गई थी. इसको लेकर अवध केशरी सेना के बैनर तले संगठन ने रविवार (17 जुलाई) को मृतक के परिजनों संग कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि संगठन ने अपना राजनीतिक वर्चस्व कायम रखने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था. संगठन के लोग मृतक भोलू सिंह की पत्नी को उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर आत्महत्या के लिए उकसाते हुए प्रशासन को फंसाने की धमकी दे रहे थे. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने मना करते हुए धरने को और उग्र कर दिया था. इस पर एक्शन लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने नील ठाकुर सहित 19 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.