गोंडा: जिले की पुलिस बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर हरकत में आ गई है. सभी थाना क्षेत्रों में शनिवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अफवाह से बचने की अपील की गई. वहीं अफवाह फैलाने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
अफवाह पर पुलिस लगाएगी लगाम
- पिछले काफी दिनों से बच्चा चोरी अफवाह लगातार फैल रही है.
- अफवाह को लेकर जिले की पुलिस ने अभियान की शुरुआत की है.
- इसके अंतर्गत लोगों को अफवाह से बचने की अपील की गई.
- वहीं अराजकतत्वों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें:- एटा: 11 दुधारू पशुओं की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश
आज लोगों को बच्चा चोरी की अफवाह से बचने और अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई. यूपी में बच्चा चोरी की कहीं कोई घटना प्रकाश में नहीं आई है.
-राज करन नैय्यर, पुलिस अधीक्षक