गोण्डा: जिले में नगर कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस को इनके पास से चोरी की 6 बाइक और अवैध तमंचा बरामद हुआ है.
ये गाड़ियां हुईं बरामद
- बुलट रायल इनफील्ड, यूपी 43 एआर 8013
- पल्सर काले रंग की यूपी 32 डीजे 3823
- हीरो स्पलेंडर प्रो. ब्लैक रंग यूपी 43 वाई 0756
- हीरो होण्डा यूपी 43 क्यू. 2694
- हीरो होण्डा स्पेलेण्डर यूपी 43 के 3165
- हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो. यूपी 43 एन 1550
दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, जिले में लगातार बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी. इस पर रोक लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए. कोतवाली नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढे़ं- मेरठ: बाइक चोरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल