गोंडा: जिले के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बजट को लेकर चर्चा की. वहीं, भाजपा सासंद ने कहा कि तुलसीदास का जन्म गोंडा में ही हुआ ये गौरव की बात है. वो सदन में तुलसीदास की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उठाएंगे.
सांसद ने गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबा तुलसी का जन्म गोंडा में ही हुआ था और यह गोंडा के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि वो लोकसभा सत्र में तुलसी बाबा की जन्म स्थली को लेकर सदन में मुद्दा उठाएंगे और इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग करेंगे.
सासंद कीर्तिवर्धन ने कहा कि जो लोग तुलसी पर टिप्पणी कर रहे हैं वह अपना राजनैतिक अस्तित्व की तलाश कर रहे हैं. ये लोग आज इस पार्टी में तो कल उस पार्टी में अपनी जगह ढूंढ रहे हैं. सांसद ने कहा सरकार और साहित्यकारों की मदद से जितने भी तुलसी से जुड़े तथ्य हैं उनको सामने लाया जाएगा और इससे यहां का महत्व भी बढ़ेगा.
वहीं बजट को लेकर सांस ने कहा कि इससे भारत का भविष्य तय होगा और आगामी 20-25 सालों के लिए भारत के विकास की रफ्तार तय होगी. सांसद ने बजट पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और योगी सरकार पर की तारीफ करते हुए कहा कि पहले लोग पलायन करते थे और अब यहीं पर लोगों को रोजगार मिल रहा हैं. पहले उत्तर प्रदेश और बिहार की गिनती गलत तरीके से होती थी. लेकिन अब यहां पर लोगों को उद्योग लगाने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. अब रेल, शिक्षा, रोजगार को लेकर अवसर प्रदान किये जा रहे है. सांसद ने कहा की यह बजट युवाओं, महिलाओं और देश के भविष्य को तय करेगा.
ये भी पढ़ेंः UP Budget Session 2023 : विधानसभा सत्र में आज बजट पर चर्चा, होंगे सवाल-जवाब