ETV Bharat / state

बालिका की हत्या का खुलासा, आरोपियों ने जेवर लूटने के लिए दिया था वारदात को अंजाम - बालिका की हत्या का खुलासा

गोंडा में करनैलगंज थाना क्षेत्र में बालिका की हत्या के मामले में एसपी ने आज खुलासा किया. इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है. आरोपियों ने बताया कि बालिका के जेवर छीनने के लिए गला दबाकर हत्या की थी.

पकड़े गए आरोपी.
पकड़े गए आरोपी.
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 12:50 AM IST

गोंडा: जिले में करनैलगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों बालिका की हत्या कर शव सामुदायिक शौचालय में मिलने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कर्नलगंज थाना क्षेत्र की घटना

एक जून को करनैलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला सकरौरा में बने महिला शौचालय में एक 12 वर्षीय बालिका की अज्ञात लोगों द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मकसूद अहमद मोहल्ला सकरौरा पश्चिमी थाना करनैलगंज द्वारा थाना कोतवाली करनैलगंज में धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस जांच के बाद जानकारी हुई कि कुछ दिन पूर्व कस्बा करनैलगंज के सकरौरा पश्चिमी मोहल्ले में कुछ महावत लोग आकर रुके थे. इसमें मुन्नू महावत सिधौर थाना असंदरा बाराबंकी और नथुनी महावत निवासी बाकीपुर थाना सफदरगंज बाराबंकी घटना के दिन से ही फरार चल रहे थे. अन्य साक्ष्यों से भी इन लोगों की घटना में संदिग्धता पाई गई. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर बहराइच मोड़ बैरागीपुरवा तिराहा के पास से आज गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से मृतका के जेवर के कटे हुए टुकड़े बरामद हुए.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए जाते हुए बालिका को सोने की बाली और चांदी की पायल आदि पहने देखा था. छीनने के इरादे से हम दोनों ने बालिका का उसके दुपट्टे से गला दबाकर जेवर लेकर उसे वहीं छोड़कर भाग गए थे. बाद में पता चला कि बालिका की मौत हो गई है. अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे लोग विभिन्न शहरों व गांवों में अपना डेरा लगाते हैं और पत्थर व नग बेचने का कार्य करते हैं. काम न मिलने पर कभी-कभी चोरी व लूट भी करते हैं. प्रतिरोध करने पर हत्या भी कर देते हैं. लाकडॉउन के चलते इनका काम बंद हो गया था, इसलिए पैसों की लालच में इनके द्वारा इस तरह का अपराध किया गया. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में विभिन्न जनपदों से जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: शाहजहांपुर में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया रेप

एसपी ने किया घटना का खुलासा

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एक जून को करनैलगंज थाना क्षेत्र के सकरौरा मोहल्ले में सामुदायिक शौचालय में 12 वर्षीय बालिका का शव मिला. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालिका की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि बालिका के जेवर छीनने के लिए गला दबाकर हत्या की थी. आरोपियों के पास से सोने व चांदी के कटे हुए जेवर बरामद हुए हैं. आरोपियों ने पूर्व में चोरी व कुछ अन्य घटनाओं को अंजाम दिया था.

गोंडा: जिले में करनैलगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों बालिका की हत्या कर शव सामुदायिक शौचालय में मिलने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कर्नलगंज थाना क्षेत्र की घटना

एक जून को करनैलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला सकरौरा में बने महिला शौचालय में एक 12 वर्षीय बालिका की अज्ञात लोगों द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मकसूद अहमद मोहल्ला सकरौरा पश्चिमी थाना करनैलगंज द्वारा थाना कोतवाली करनैलगंज में धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस जांच के बाद जानकारी हुई कि कुछ दिन पूर्व कस्बा करनैलगंज के सकरौरा पश्चिमी मोहल्ले में कुछ महावत लोग आकर रुके थे. इसमें मुन्नू महावत सिधौर थाना असंदरा बाराबंकी और नथुनी महावत निवासी बाकीपुर थाना सफदरगंज बाराबंकी घटना के दिन से ही फरार चल रहे थे. अन्य साक्ष्यों से भी इन लोगों की घटना में संदिग्धता पाई गई. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर बहराइच मोड़ बैरागीपुरवा तिराहा के पास से आज गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से मृतका के जेवर के कटे हुए टुकड़े बरामद हुए.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए जाते हुए बालिका को सोने की बाली और चांदी की पायल आदि पहने देखा था. छीनने के इरादे से हम दोनों ने बालिका का उसके दुपट्टे से गला दबाकर जेवर लेकर उसे वहीं छोड़कर भाग गए थे. बाद में पता चला कि बालिका की मौत हो गई है. अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे लोग विभिन्न शहरों व गांवों में अपना डेरा लगाते हैं और पत्थर व नग बेचने का कार्य करते हैं. काम न मिलने पर कभी-कभी चोरी व लूट भी करते हैं. प्रतिरोध करने पर हत्या भी कर देते हैं. लाकडॉउन के चलते इनका काम बंद हो गया था, इसलिए पैसों की लालच में इनके द्वारा इस तरह का अपराध किया गया. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में विभिन्न जनपदों से जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें: शाहजहांपुर में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया रेप

एसपी ने किया घटना का खुलासा

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एक जून को करनैलगंज थाना क्षेत्र के सकरौरा मोहल्ले में सामुदायिक शौचालय में 12 वर्षीय बालिका का शव मिला. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालिका की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि बालिका के जेवर छीनने के लिए गला दबाकर हत्या की थी. आरोपियों के पास से सोने व चांदी के कटे हुए जेवर बरामद हुए हैं. आरोपियों ने पूर्व में चोरी व कुछ अन्य घटनाओं को अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.