गोंडा: सरकार महिला और लड़कियों के सुरक्षा को लेकर लाख दावे करले, लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग है. जिले के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरफिरे आशिक से परेशान छात्रा ने आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया. वहीं जिला अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया है.
युवक फोन करके लड़की को देता था धमकी
परिजनों का आरोप है कि, रंजीत नाम के युवक ने लड़की को फोन करके धमकी दी थी, जिससे परेशान होकर लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. परिजनों का कहना है कि उनके पास धमकी की ऑडियो भी है. ऑडियो में सुना जा सकता है कि शोहदा लड़की को धमकी दे रहा है. वहीं परिवारीजनों को भी मारने पीटने की धमकी दे रहा है.
29 फरवरी को खाया था लड़की ने जहर
जिले के छपिया थाना क्षेत्र की लड़की ने बीते 29 फरवरी के दिन में जहर खा लिया. हालत जब खराब हुई तो घर वाले उसको छपिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसको गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर भी हालत में सुधार न होने पर उसको डॉक्टर ने उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई.
लड़की का युवक के साथ था प्रेम प्रसंग
सूचना के मुताबिक मृतका का प्रेम प्रसंग युवक से चल रहा था. इसकी जानकारी जब घरवालों को हुई तो घर वालों ने उसको रोकने का प्रयास किया. इसके बाद लड़की ने आरोपी युवक बात करना बंद कर दिया. बात बंद करने के बाद युवक रंजीत को यह बात नागवार हुई और युवक ने लड़की को फोन कर धमकी दिया कि अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो उसको और उसके परिवार को वह मार देगा. इससे परेशान होकर लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वहीं इलाज के दौरान मौत हो गई हो.
मृतक युवती के भाई ने बताया कि, छात्रा की बात एक युवक से हो रही थी. जब उन लोगों को जानकारी हुई तो घरवालों ने उसे को समझाया बुझाया. तब से वह उस युवक से बात नहीं कर रही थी. जिसके बाद युवक ने उसके मोबाइल पर फोन करके धमकी दिया कि, वह छात्रा की शादी नहीं होने देगा. इससे परेशान होकर युवती ने जहर खा लिया.
छपिया थाना क्षेत्र में एक युवती ने जहर खा लिया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई में जुट गई. वहीं परिजन का आरोप है कि, रंजीत नाम के युवक छात्रा को परेशान कर रहा था, फोन पर धमकी भी दे रहा था. इसकी वजह से उसने आत्महत्या किया. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक रंजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें- रामपुरः एडीजे कोर्ट में पेश हुए आजम और अबदुल्लाह, दो मामलों में हुई बहस