गोण्डा: जिले में विदेश भेजने के नाम पर कई लोगों से लाखों रूपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ितों का आरोप है कि उतरौला पुलिस आरोपी के ऊपर कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस अधीक्षक के मामले में संज्ञान लेने के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी उतरौला थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है. आरोपी खुलेआम घूम रहा है. इसके बाद पीड़ित युवकों ने बलरामपुर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के कोतवाली उतरौला में ठगी का मामला सामने आया है.
- वीजा देने और साउथ अफ्रीका भेजने के नाम पर कुर्बान अली ने कई युवकों को ठगी का शिकार बनाया.
- पीड़ितों का आरोप है कि कुर्बान अली ने किसी को न तो विदेश भेजा और न ही वीजा दिया.
- जब पीड़ितों ने कुर्बान अली से रुपये मांगे तो वो मारपीट पर उतर आया.
- पीड़ितों ने कुर्बान अली की शिकायत पुलिस से की है.
शुक्रवार को प्रार्थना पत्र देने के बाद पुलिस कुर्बान अली को पकड़कर कोतवाली लेकर आई. इसके बाद पुलिस ने समस्या का समाधान निकाले बिना एक घंटे बाद आरोपी को छोड़ दिया. कोतवाली से कार्रवाई नहीं होगी तो सभी पीड़ित पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के पास गए और अपनी समस्या बताई. पुलिस अधीक्षक ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.
थाना उतरौला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने लोगों को साउथ अफ्रीका और दुबई भेजने का लालच देकर कई लोगों से पैसा लिया है. किसी भी व्यक्ति को उसने अभी तक साउथ अफ्रीका और दुबई भेजने का काम पूरा नहीं किया है. लोग हमारे सामने आए तो हमनें इसमें एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिए हैं. आगे जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी.
देव रंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर