गोंडा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. दरअसल सद्भावना पुलिस चौकी पर अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दो चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
एसपी ने की सख्त कार्रवाई
- दरअसल जिले में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी.
- वहीं मौके से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है.
- इस वसूली में लिप्त दो चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के लकड़मंडी चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह, चौकी पर तैनात आरक्षी लाल बहादुर, राजकिशोर, चौकी इंचार्ज अभिषेक पांडेय और सिपाही कुलवीर सिंह के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी. अवैध वसूली की शिकायत पर सभी पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.