गोंडा: जिले में मंगलवार को यशवंतपुर से गोरखपुर जा रही राप्तीसागर एक्सप्रेस के एसी कोच के नीचे एक्सल में आग लग गई. जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में यात्री चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतर भागने लगे. जिसके बाद गार्ड और ड्राइवर ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई. जिसके बाद आधे घंटे बाद ट्रेन मनकापुर के लिए रवाना की गई.
इसे भी पढ़ें-114 ग्राम पंचायतों के चुनाव की मतगणना पूरी, परिणाम घोषित
जाने क्या है पूरा मामला
बंगलोर के यशवंतपुर से चलकर राप्ती सागर एक्सप्रेस गोंडा स्टेशन पर रुकने के बाद दोपहर तीन बजे के आसपास गोरखपुर के लिए रवाना हुई. जब ट्रेन मोतीगंज-झिलाही के बीच पहुंची थी तभी अचानक ट्रेन के एसी कोच के एक्सल से धुआं उठने लगा और आग लग गई. धुआं और आग देख यात्रियों में अफरातफरी मच गई. जिसपर यात्री चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर भागने लगे. जब इसकी जानकारी गार्ड और लोकोपायलट को हुई. दोनों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया और ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. जानकारी के मुताबिक, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.