गोंडा: जनपद में वजीरगंज कस्बे के नजदीक यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई. बस धू-धूकर जलने लगी. बस में सवार सभी यात्री अयोध्या से गोंडा जा रहे थे. हादसे के वक्त बस में 60 यात्री सवार थे.
क्या है पूरा मामला
यूपी के गोंडा जिले में अयोध्या से यात्रियों को लेकर गोंडा जा रही एक टूरिस्ट बस की डिग्गी में अचानक आग लग गई. बस ने देखते ही देखते आग की गोला बन गई. आग की लपटों को देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे रोक लिया और एक बड़ा हादसा टल गया.
बस में आग इतनी भीषण थी कि यात्री अपना सामान उतार नहीं पाए. इस हादसे के बाद अयोध्या-गोंडा हाईवे पर जाम लग गया है. अग्निशमन विभाग को फोन किया गया, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी कोई गाड़ी मौके पर नही पहुंची. थानाध्यक्ष संजय कुमार दूबे ने बताया कि बस में आग कैसे लगी कारण अभी पता नहीं चला है. जांच की जा रही है. फिलहाल बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं.