गोंडा: जिले में गौ आश्रय केंद्र के गेट का लिंटर ट्रैक्टर ट्राली पर गिर गया. हादसे में दबकर ड्राइवर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोड़वा में एक गौ आश्रय केंद्र संचालित है. शुक्रवार को गौ आश्रय के मवेशियों के लिए चारे के लिए भूसा मंगवाया गया था. भूसा लेकर आए ट्रैक्टर ट्राली में भूसा अधिक होने के कारण ऊपर का भाग आश्रय केंद्र के गेट के में फंस गया. जिसके बाद गेट का लिंटर टूटकर गिर गया और ट्रैक्टर चालक की उसमें दबकर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: 'डंडा मार' बयान पर हंगामा, मंत्री बोले- ये है कांग्रेस नेता की 'गुंडागर्दी'
गोड़वा गौ आश्रय केंद्र के लिए ट्रैक्टर से भूसा मंगवाया गया था. ट्रैक्टर पर भूसा अधिक होने के कारण ट्रैक्टर गेट में फस गया है. जिसकी वजह से गेट का लिंटर टूट गया. जिससे ड्राइवर की दबकर मौत हो गई है.
ज्ञान चंद्र गुप्ता, एसडीएम