ETV Bharat / state

स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम की बड़ी कार्रवाई, दो की सेवा समाप्त - health committee meeting in gonda

गोण्डा जिले में स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम की बड़ी कार्रवाई के दौरान 2 की सेवा समाप्त करने के साथ कई कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है. वहीं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रुचि न लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

स्वास्थ्य कार्यक्रम में रुचि न लेने वालों पर डीएम का एक्शन
स्वास्थ्य कार्यक्रम में रुचि न लेने वालों पर डीएम का एक्शन
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 2:17 PM IST

गोण्डा : जिले में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया. इस दौरान समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने के बाद डीएम ने दो कर्मचारियों की सेवा समाप्ति करने के साथ कई अधिकारियों का वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

स्वास्थ्य कार्यक्रम में रुचि न लेने वालों पर डीएम का एक्शन

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रुचि न लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं मई 2020 से ड्यूटी न कर रहे सीएचओ कोयली जंगल वजीरगंज जितेंद्र कुमार तथा सोनौली मोहम्मदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर की एएनएम सुनीता मौर्या की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही जिला अस्पताल के एसएमओ स्टोर का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब करने और महिला अस्पताल की डॉक्टर शालू को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने तथा जिला अस्पताल के डीपीएम को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए गए हैं.

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रवार अधिकारियों और कर्मचारियों की योजनावार कारगुजारी का डाटा तैयार कराया जा रहा है. सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में मनमानी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

गोल्डन कार्ड की प्रगति खबर पर संबधित अधिकारी का वेतन रोका गया

बैठक में गोल्डन कार्ड की समीक्षा में करते हुए जिलाधिकारी ने कहा इटियाथोक, कर्नलगंज, कटरा बाजार, पंडरीकृपाल तथा हलधरमऊ की स्थिति खराब है. जिलाधिकारी ने संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. एचएमआईएस पोर्टल पर डाटा फीडिंग में प्रदेश को 45वीं रैंक मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है.

संस्थागत प्रसव में काजीदेवर, इटियाथोक, हलधरमऊ, कटरा बाजार तथा मनकापुर की स्थिति खराब पाई गई. वहीं एचआईवी टेस्ट में काजीदेवर, बेलसर, बभनजोत तथा इटियाथोक विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में फिसड्डी काजीदेवर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को जिलाधिकारी ने तत्काल हटाने के आदेश सीएमओ को दिए हैं. साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इटियाथोक को कड़ी फटकार लगाई है. बीपीएम वजीरगंज बीना शुक्ला द्वारा नियमित ड्यूटी न करने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

लंबित भुकतान नहीं होने पर संबधित अधिकारी होंगे निलंबित

आशा इंसेंटिव भुगतान की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई. जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान पता चला कि 21 जनवरी 2021 से महिला अस्पताल को भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण जननी सुरक्षा योजना का भुगतान लंबित है. जिलाधिकारी ने 24 घंटे में जेएसवाई का भुगतान न होने पर डैम को निलंबित करने की चेतावनी दी है. सैम और मैम बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करने की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किसी भी अभिभावक से इस बाबत संपर्क नहीं किया गया.

अनटाइड फ्रंट व्यय की स्थिति बेहद खराब

अनटाइड फंड की समीक्षा के दौरान जिले में किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनटाइड फंड द्वारा किए गए व्यय की स्थिति बेहद खराब है. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 2 दिनों के अंदर पूरे जनपद में अनटाइड फंड में उपलब्ध बजट तथा ग्राम पंचायतवार अनटाइड फंड के खर्च का पूरा विवरण तलब किया है. जिलाधिकारी ने योजनावार विभिन्न पैरामीटर्स में सुधार न होने पर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी की जवाबदेही तय करने की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रैकिंग में सुधार लाया जाए अन्यथा बड़ी कार्रवाई होगी.

समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह गौतम, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. घनश्याम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डॉक्टर एपी मिश्रा, डीपीओ मनोज कुमार, डीपीएम अमरनाथ, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण तथा सीडीपीओ उपस्थित रहे.

गोण्डा : जिले में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया. इस दौरान समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने के बाद डीएम ने दो कर्मचारियों की सेवा समाप्ति करने के साथ कई अधिकारियों का वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

स्वास्थ्य कार्यक्रम में रुचि न लेने वालों पर डीएम का एक्शन

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रुचि न लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं मई 2020 से ड्यूटी न कर रहे सीएचओ कोयली जंगल वजीरगंज जितेंद्र कुमार तथा सोनौली मोहम्मदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर की एएनएम सुनीता मौर्या की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही जिला अस्पताल के एसएमओ स्टोर का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब करने और महिला अस्पताल की डॉक्टर शालू को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने तथा जिला अस्पताल के डीपीएम को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश दिए गए हैं.

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रवार अधिकारियों और कर्मचारियों की योजनावार कारगुजारी का डाटा तैयार कराया जा रहा है. सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में मनमानी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

गोल्डन कार्ड की प्रगति खबर पर संबधित अधिकारी का वेतन रोका गया

बैठक में गोल्डन कार्ड की समीक्षा में करते हुए जिलाधिकारी ने कहा इटियाथोक, कर्नलगंज, कटरा बाजार, पंडरीकृपाल तथा हलधरमऊ की स्थिति खराब है. जिलाधिकारी ने संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. एचएमआईएस पोर्टल पर डाटा फीडिंग में प्रदेश को 45वीं रैंक मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है.

संस्थागत प्रसव में काजीदेवर, इटियाथोक, हलधरमऊ, कटरा बाजार तथा मनकापुर की स्थिति खराब पाई गई. वहीं एचआईवी टेस्ट में काजीदेवर, बेलसर, बभनजोत तथा इटियाथोक विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में फिसड्डी काजीदेवर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को जिलाधिकारी ने तत्काल हटाने के आदेश सीएमओ को दिए हैं. साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इटियाथोक को कड़ी फटकार लगाई है. बीपीएम वजीरगंज बीना शुक्ला द्वारा नियमित ड्यूटी न करने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

लंबित भुकतान नहीं होने पर संबधित अधिकारी होंगे निलंबित

आशा इंसेंटिव भुगतान की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई. जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान पता चला कि 21 जनवरी 2021 से महिला अस्पताल को भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण जननी सुरक्षा योजना का भुगतान लंबित है. जिलाधिकारी ने 24 घंटे में जेएसवाई का भुगतान न होने पर डैम को निलंबित करने की चेतावनी दी है. सैम और मैम बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करने की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किसी भी अभिभावक से इस बाबत संपर्क नहीं किया गया.

अनटाइड फ्रंट व्यय की स्थिति बेहद खराब

अनटाइड फंड की समीक्षा के दौरान जिले में किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनटाइड फंड द्वारा किए गए व्यय की स्थिति बेहद खराब है. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 2 दिनों के अंदर पूरे जनपद में अनटाइड फंड में उपलब्ध बजट तथा ग्राम पंचायतवार अनटाइड फंड के खर्च का पूरा विवरण तलब किया है. जिलाधिकारी ने योजनावार विभिन्न पैरामीटर्स में सुधार न होने पर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी की जवाबदेही तय करने की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रैकिंग में सुधार लाया जाए अन्यथा बड़ी कार्रवाई होगी.

समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह गौतम, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. घनश्याम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डॉक्टर एपी मिश्रा, डीपीओ मनोज कुमार, डीपीएम अमरनाथ, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण तथा सीडीपीओ उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.