गोण्डाः जिले के डीएम स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार से खफा हैं. उन्होंने ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उनकी जगह दूसरे कर्मचारियों की तैनाती करा दी है. प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डॉक्टर घनश्याम सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिये हैं.
ये है पूरा मामलाः
आपको बता दें कि हाल ही में ब्लड बैंक में खून देने के नाम पर रिश्वत लेने और उसको बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. जिस पर डीएम के आदेश पर कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. डीएम ने ब्लड बैंक में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए यहां पर तैनात आठ कर्मचारियों एसएलटी एचबी मणि त्रिपाठी और एलटी मधुसूदन मिश्र, रमन सिंह, गुलाम गौस, पुनीत कुमार, आनंद कुमार, अबरीश कुमार और राजीव उपाध्याय को हटाकर दूसरे कर्मियों की तैनाती की गयी है. डीएम ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर मिली शिकायतों का संज्ञान लिया है और जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जायेगी.