गोंडाः जिले में जिलाधिकारी मीटिंग हाल में डीएम मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में हिट एण्ड रन केस के पीड़ित परिवारों को सोलेशियम फंड तथा सार्वजनिक वाहनों से दुर्घटना के शिकार हुए लोगों को वर्ष 2005 से अब तक सहायता राशि न दिलाने पर डीएम ने आरटीओ को कड़ी फटकार लगाई. डीएम ने दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले लोगों को सेमिरटन योजना के तहत अब तक प्रोत्साहन राशि न दिलाए जाने पर भी नाराजगी जताई. डीएम ने एक हफ्ते में सहयोग राशि मामले का निस्तारण न कराने पर शासन को संदर्भित करने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही पीटीओ मथुरा प्रसाद द्वारा प्रवर्तन कार्य न करने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.
पीड़ित परिवारों को एक हफ्ते में सहयोग राशि दिलाएं
हिट एंड रन केस की समीक्षा के ज्ञात हुआ कि वर्ष 2019 के लंबित 52 मामलों में परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण पीड़ित परिवारों को सोलशियम फण्ड से सहयोग राशि नहीं मिल सकी है. इसी प्रकार सार्वजनिक वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं में वर्ष 2005 से कोई कार्यवाही नहीं की गई है. इससे नाराज डीएम ने मीटिंग में ही मौजूद आरटीओ व एआरटीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में लंबित सभी प्रकरणों को निस्तारित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए.
हाईवे पर अवैध कट बंद कराने के निर्देश
डीएम ने जनपद में चिन्हित 113 ब्लैक स्पाट्स सहित दो नए ब्लैक स्पाट्स का पुलिस, परिवहन व पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर सड़क हादसे न हों इसके लिए कार्य योजना बनाकर तत्काल कार्यवाही कराने के निर्देश दिए. इसके अलावा गोण्डा-लखनऊ फोरलेन मार्ग पर गलत ढंग से बने कट्स को बन्द कराकर उचित जगहों पर कट्स बनवाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित व उच्च गुणवत्ता का इलाज दिलाने के लिए जनपद में हैवी ट्रैफिक वाले कस्बों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ट्रामा सेंटर बनवाए जाने के लिए शीघ्र ही शासन को पत्र भेजा जाएगा.
ड्राइवरों की आंखों का कराएं जांच
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल रेश्क्यू करने के लिए ट्रामा एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र भेजा जाएगा. जिलाधिकारी ने एआरटीओ व सीएमओ को कड़े निर्देश दिए कि वे ड्राइवरों की आंखों की जांच कराने के लिए कैम्प लगवाएं और आवश्यक को तो उन्हें निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराएं. स्कूलों में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही यातायात के विभिन्न चिन्हों के बारे में भी छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए.
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एडीएम राकेश सिंह, एएसपी शिवराज, सीआरओ आरआर प्रजापति सिटी सीएमओ डॉ. अजय सिंह गौतम, मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, आरटीओ अजय यादव, एसडीएम वीर बहादुर यादव व शत्रुघ्न पाठक, एआरटीओ बबिता वर्मा, डीसीओ ओपी सिंह, समिति के सदस्य संजीव सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.