गोण्डा: जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने जिला महिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को अपने हाथों से पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. अभियान के तहत महिला अस्पताल में 51 नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाई गई. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील की है कि वे अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की ड्राप जरूर पिलाएं.
चलाया गया पल्स पोलियो अभियान
- जनपद के गुरु नानक चौराहे स्थित जिला महिला अस्पताल में डीएम ने नवजात बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ किया.
- सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष की उम्र तक के लक्षित कुल 5,69,616 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
- जिसमें जनपद में 1,977 बूथों पर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी.
- इसके बाद सीएमओ द्वारा गठित 1,171 टीमों द्वारा घर-घर जाकर ड्रॉप पिलाने का काम होगा.
- उन्होंने बताया कि इसके बाद भी छूटे हुए लक्षित बच्चों को अगले सोमवार 27 जनवरी को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी.
जिले में पोलियो के मामले समाने नहीं आए हैं, लेकिन इस समय कई देशों में पोलियो के मरीज दिख जाते हैं. ऐसे में जब तक पूरे विश्व में पोलियो जड़ से समाप्त नहीं हो जाता इसके लिए भारत सरकार द्वारा समय -समय पर अभियान चलाया जाता है. आज महिला अस्पताल में इसका शुभारंभ किया गया. अस्पताल में कल जितनी भी डिलीवरी हुई है, उन नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाया गया. कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से न बचे इससे पोलियो होने का खतरा बढ़ जाता है.
- डॉ. नितिन बंसल, जिलाधिकारी