गोंडा: सावन माह शुरू हो जाने के बावजूद बारिश न होने से किसान खासा परेशान हो रहे हैं. जहां जिले में परेशान किसान अपनी शिकायत लेकर कर्नलगंज तहसील में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और इंद्रा देवता के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पानी न बरसने के संबंध व सूखा पड़ जाने के कारण तहसीलदार कर्नलगंज को एक शिकायती पत्र इंद्र देवता भगवान जी के खिलाफ देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
जाने क्या है मामला ?
गोण्डा जिले के कर्नलगंज तहसील के कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत झाला गांव के रहने वाले सुमित कुमार यादव पुत्र जगदेव प्रसाद यादव ने आज कर्नलगंज तहसील में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में एक अनोखी शिकायत इंद्र देवता भगवान के खिलाफ की है. पानी न बरसने के संबंध व सूखा पड़ जाने के कारण तहसीलदार कर्नलगंज को एक शिकायती पत्र इंद्र देवता भगवान जी के खिलाफ देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.
शिकायती पत्र में लिखा है कि महोदय सादर निवेदन है कि प्रार्थी ने अपनी शिकायत महोदय को अवगत कराया है कि विगत कई माह से पानी नहीं गिर रहा है. जिसके जनमानस बहुत ही परेशान है और जीव-जन्तु खेती पर भारी प्रभाव है वह घर में रहे और छोटे-छोटे बच्चे काफी ज्यादा परेशान है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी के ऊपर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें.
इसे भी पढे़ं- उत्तर प्रदेश: घने कोहरे में पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत