गोण्डा: जिले के छपिया थाना क्षेत्र में आज्ञायामाफी गांव में आपसी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के सात लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 100 पुलिस और स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
जानिए क्या है मामला-
- जिले में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में महिला समेत सात लोग घायल हो गए.
- मौके पर डायल 100 की टीम पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गोंडा रेफर कर दिया.
- इस घटना में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया.
छपिया थाना क्षेत्र में आज्ञामाफी गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद का मामला सामने आया है, इस घटना में सात लोग घायल हो गए. पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, गोण्डा