गोंडा: जिले में कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में सोमवार रात एक देवर ने अपनी भाभी पर चाकू से जानलेवा हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया. हमले में घायल (24) पूजा की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
जिले में कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर मोहल्ले में शाम को पूजा और उसके देवर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान देवर ने भाभी पूजा पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में उसे गोंडा के जिला अस्पताल में ले जाया गया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़े-झगड़े के बाद पत्नी चली गई मायके, पति ने खुद को मारी गोली
इस मामले में कर्नलगंज सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि एक गर्भवती महिला पर उसके देवर ने चाकू से वार किया है. उसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-प्रेमिका ने निकाह का दबाव बनाया तो प्रेमी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी