गोंडा: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शनिवार को गोंडा पहुंचे. यहां पर उन्होंने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने परीक्षा केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रिंसिपल और अध्यापकों को नकल विहीन परीक्षाओं के लिए दिशा निर्देश दिए.
इसके बाद डिप्टी सीएम जिले के बोर्ड परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम का जायजा लेने पहुंचे. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में उन्होंने जिले में हो रही परीक्षा की निगरानी की हकीकत देखी. डिप्टी सीएम ने परीक्षा केंद्रों पर जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रिंसिपल और अध्यापकों को नकल विहीन परीक्षाओं के लिए दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-गोंडा: दो दिवसीय बाल संरक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन, संबंधित विभागों को दिया गया प्रशिक्षण
आज उत्तर प्रदेश में 7784 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही हैं और सभी जगहों पर सरकार नकल विहीन परीक्षा के लिए संकल्पित है. जहां भी कोई गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. आज हम गोंडा, बस्ती, बलरामपुर सहित अन्य जनपदों के दौरे पर आए हैं और वह स्वयं चेक कर रहे हैं कि जिले में नकल विहीन परीक्षा हो रही है या नहीं. सूबे में परीक्षा केंद्र पर इतने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी निगरानी परीक्षा हो रही है.
- डॉ. दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम, यूपी